Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला महाविद्यालय के हिंदी विभाग के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. जानुम सिंह सोय को ”हो भाषा साहित्य” के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड देने की घोषणा किए जाने पर घाटशिला महाविद्यालय में शुक्रवार को उनका भव्य अभिनंदन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गंगाधर पांडा ने डॉ. सोय को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया. कुलपति ने कहा कि डॉ. सोय को पद्मश्री मिलने से घाटशिला महाविद्यालय के साथ पूरा कोल्हान विश्वविद्यालय गौरवान्वित है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : गम्हरिया थाना का डीआईजी ने किया निरीक्षण, कार्यों से दिखे संतुष्ट
प्राचार्य ने डॉ. सोय के कार्यों की सराहना की
मौके पर प्राचार्य डॉ. आर के चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ. जानुम सिंह सोय के विषय में बताया. डॉ. चौधरी ने कहा कि पद्मश्री डॉ. सोय घाटशिला महाविद्यालय में 1 जुलाई 1977 से 27 जनवरी 2011 तक हिंदी विभाग के प्राध्यापक रहे. 28 जनवरी 2011 से 31 मार्च 2022 तक कोल्हान विश्वविद्यालय में हिंदी के विभागाध्यक्ष थे. उनकी हो साहित्य में 6 काव्य संग्रह तथा दो उपन्यास प्रकाशित हुई है. समारोह में अपना उद्गार व्यक्त करते हुए प्रो. मित्रेश्वर ने डॉ. सोय के महाविद्यालय कार्यकाल का संस्मरण सुनाते हुए उनके निष्ठा पूर्ण किए गए कार्यों की सराहना की.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : इपीएस 95 के पेंशनरों ने सांसद को पेंशन वृद्धि के लिए सौंपा ज्ञापन
समारोह में ये लोग हुए शामिल
इस मौके पर देशपरगना बैजू मुर्मू, मुखिया पार्वती मुर्मू, पद्मश्री सोय की पत्नी हीरामुनी बानरा, पुत्र जयसिंह सोय, सुपुत्री मनीशा सोय एवं मधुरिमा सोय, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. दिलचंद राम, प्रो. इंदल पासवान, प्रो. महेश्वर प्रमाणिक, डॉ. संदीप चंद्रा, डॉ. संजेश तिवारी, प्रो. विकास मुंडा के अलावे काफी संख्या में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रो. इंदल पासवान तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नरेश कुमार ने किया. संताली विभाग के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक स्वागत किया.
[wpse_comments_template]