alt="" width="422" height="571" /> कर्मचारी नेता शशांक गांगुली.[/caption] Adityapur (Sanjeev Mehta) : कर्मचारी नेता शशांक गांगुली ने राज्यकर्मियों को दुर्गा पूजा से पूर्व सितंबर माह का वेतन भुगतान करने की मांग झारखंड सरकार से की है. गांगुली ने कहा कि 26 सितंबर से नवरात्रि पूजा प्रारंभ हो रही है. मां दुर्गा पूजा हिंदुओं का बहुत ही पावन पर्व है. ऐसे में पूजा की सामग्री से लेकर नए वस्त्र खरीदने का प्रचलन है और इस बार माह के अंत में पूजा पड़ने से सबों को पैसे की जरूरत महसूस हो रही है, इसलिए राज्यकर्मियों की ओर से हमारी सरकार से अपील है कि माह सितंबर 2022 का वेतन दुर्गा पूजा से पूर्व किया जाए ताकि राज्य के करीब ढाई लाख कर्मचारी दुर्गा पूजा मना सकें. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-together-we-can-solve-problems-salkhan/">जमशेदपुर
: एकजुट होकर कर सकते हैं समस्याओं का समाधान : सालखन [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment