Ghatshila (Rajesh Chowbey) : जल्द ही घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट खोला जा सकता है, इसको लेकर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल की ओर से प्रयास शुरू कर दिया गया है. इसी क्रम में शुक्रवार को ब्लड स्टोरेज यूनिट के लिए एक मांग पत्र निदेशक ड्रग कंट्रोलर को अनुमंडल अस्पताल की तरफ से सौंपा गया. सौंपे गए पत्र में मांग की गयी है कि पूर्व की भांति पुनः घाटशिला में एक ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना की जाए. मांगपत्र के साथ ही मदर ब्लड बैंक की सहमति पत्र, मेडिकल अफसर व ब्लड बैंक कीर टेक्नीशियन का क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट, अस्पताल में उपलब्ध उपकरणों व केमिकल की सूची व संस्थान का नक्शा भी निदेशक ड्रग कंट्रोलर को सौंपा गया.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-parents-were-made-aware-in-the-parents-meeting-in-machadiha/">चाकुलिया
: माचाडीहा में पैरेंट्स मीटिंग में अभिभावकों को किया गया जागरूक निदेशक ड्रग कंट्रोलर के तरफ से मिला आश्वासन
ज्ञापन सौंपने वालो में अनुमंडल अस्पताल घाटशिला के बीपीएम मयंक कुमार, लैब टेक्नीशियन प्रकाश कुमार, राजेश कुमार ओझा, अनिल कुमार टुडू शामिल थे. इन लोगों ने जानकारी दी कि निदेशक ड्रग कंट्रोलर के तरफ से आश्वासन दिया गया है कि एक से दो हफ्ते में आधिकारिक रूप से आदेश निर्गत कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-five-mobiles-and-15-thousand-stolen-by-entering-the-house-in-mango/">जमशेदपुर
: मानगो में घर में घुसकर पांच मोबाइल व 15 हजार की चोरी "एक पहल" नामक संस्था भी कर रही थी प्रयास
मालूम हो कि घाटशिला के स्थानीय लोगों द्वारा "एक पहल" नामक संस्था बनाकर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना के लिए पिछले कुछ माह से प्रयास किया जा रहा था. इसके लिए लगातार जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा था. संस्था की तरफ से इसकी मांग को लेकर पूर्व में जमशेदपुर सिविल सर्जन कार्यालय में भी आवेदन दिया जा चुका है. साथ ही संस्था के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य सचिव से भी मामले पर शीघ्र पहल करने का आग्रह किया था. अब अनुमंडल अस्पताल घाटशिला के द्वारा किये गए प्रयास पर संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, सचिव राजा कर्मकार, दीपक नाग ने आभार प्रकट कर धन्यवाद व्यक्त किया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment