Search

घाटशिला: उत्तरी मऊभंडार पंचायत के प्रतिनिधियों का फुलपाल के लोगों ने किया स्वागत

Ghatshila:  उत्तरी मऊभंडार पंचायत के प्रतिनिधियों का फुलपाल गांव में ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर मुखिया हीरालाल सोरेन तथा पंचायत समिति सदस्य रफीक आलम ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा जिस प्रकार का सम्मान यहां के लोगों ने दिया है उस पर हम सभी पंचायत प्रतिनिधि खरा उतरने का प्रयास करेंगे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-corona-patients-increased-three-times-in-five-days-active-case-reached-18/">जमशेदपुर

: पांच दिनों में तीन गुणा बढ़े कोरोना मरीज, एक्टिव केस 18 पहुंचा

ग्रामीणों की सहमति से प्रस्‍ताव पारित कर होगा  विकास कार्य

उन्‍होंने कहा कि जो भी विकास कार्य किया जाएगा पंचायत प्रतिनिधि के साथ ग्रामीण मिलकर प्रस्ताव पारित करेंगे. प्राथमिकता के आधार पर उन योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा. मौके पर मुख्य रूप से उप मुखिया फकीर हेंब्रम, वार्ड सदस्य सहित इबादत खान, मोहम्मद मुस्तफा, शालू माझी, वकील दास, मुस्तफा अली, परवेज़ हयात, शेख सद्दाम, सुखलाल दास आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: मांडर">https://lagatar.in/babulal-imposed-jan-choupal-in-mandar-said-corrupt-congress-jmm-have-to-leave/">मांडर

में बाबूलाल ने लगायी जन चौपाल, कहा- भ्रष्टाचारी कांग्रेस-जेएमएम की करनी है छुट्टी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp