Search

घाटशिला : बूस्टर डोज के प्रति लोगों का रवैया उदासीन

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्ञानेंद्र प्रसाद अखोरी की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक आयोजित की गई. बैठक में बीडीओ सबित टोपनो, पार्षद हेमंत मुंडा, उप प्रमुख सुकरा मुंडा, प्रमुख प्रतिनिधि लखन हांसदा, पंसस प्रदीप कुमार राय उपस्थित थे. डॉ. ज्ञानेंद्र ने जन प्रतिनिधियों एवं बीडीओ से कहा कि बूस्टर डोज लेने में लोगों में उत्सुकता नहीं देखी जा रही है. 30 सितंबर तक जो लोग बूस्टर डोज लेंगे उन्हें निःशुल्क बूस्टर डोज दिया जाएगा. उसके बाद उन्हें पैसा लगेगा. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-due-to-rain-sanjay-vinjay-and-brahmani-rivers-in-spate-peoples-troubles-increased/">चक्रधरपुर

: बारिश के कारण संजय, विंजय व ब्रहाम्णी नदियां उफान पर, लोगों की बढ़ी परेशानी

जागरूकता कार्यक्रम चलाने का दिया आदेश

पहले बूस्टर डोज की समय सीमा नौ माह थी, अब छह माह के अंदर बूस्टर डोज लगाया जा रहा है. जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि बूस्टर डोज काे लेकर ग्रामीणों को जागरूक करें. पार्षद हेमंत मुंडा ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के एएनएम एवं सहिया को अपने-अपने पाेषक क्षेत्र में सजग रहने की आवश्यकता है. बूस्टर डोज के लिए इन्हें जागरूकता कार्यक्रम चलाने का आदेश दिया जाए. उप प्रमुख सुकरा मुंडा ने कहा कि अभी वायरल फीवर का मौसम चल रहा है कई जगहों पर तो दवा भी नहीं बांटी जा रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-113-4-mm-of-rain-fell-on-saturday-320-mm-so-far-in-august/">जमशेदपुर:

शनिवार को हुई 113.4 एमएम बारिश, अगस्त में अब तक 320 एमएम

शहर में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव की मांग

जनप्रतिनिधियों ने गांव व शहरों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने की मांग की है. चिकित्सा पदाधिकारी ने बीडीओ से कहा कि यहां चिकित्सकों की कमी है. यहां जो भी चिकित्सक पदस्थापित होते हैं वे यहां रहना नहीं चाहते बेवजह ग्रामीणों द्वारा अस्पताल में मरीज के साथ हंगामा करते रहते हैं. इस पर बीडीओ ने कहा कि इस तरह की घटना को रोकना चाहिए. उन्होंने पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधियों से कहा कि अस्पतालों में हो हल्ला न हो इसके लिए वे सहयोग करें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp