Search

घाटशिला : चोरी के संदेह में पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला एवं आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ती चोरी की घटना को रोकने को लेकर घाटशिला रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस के संयुक्त प्रयास से बुधवार की सुबह घाटशिला रेलवे स्टेशन परिसर में चोर गिरोह के एक सदस्य को धर दबोचा. तीन सदस्य किसी तरह भागने में सफल रहे. इस संबंध में घाटशिला थाना प्रभारी शंभु प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर एक व्यक्ति को पकड़ा है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-iit-professors-gave-information-about-robot-technology-to-children/">धनबाद

: आईआईटी के प्रोफेसरों ने बच्चों को रोबोट तकनीक की दी जानकारी

पकड़े गये व्यक्ति से पूछ-ताछ जारी है - पुलिस

पुलिस इस मामले को लेकर अभी कुछ भी खुलासा नहीं कर रही है, क्योंकि इसमें जो व्यक्ति फरार हुए हैं, वह सजग हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि पकड़े गये युवक से लगातार पूछ-ताछ जारी है. उसके पास से चोरी में प्रयुक्त होने वाली कुछ समान भी जब्त किये गये हैं. उन्होंने कहा कि पकड़ा गया व्यक्ति पूछ-ताछ के दौरान लगातार अपना बयान बदल रहा है यहां तक की अपना नाम भी बदल-बदल कर बता रहा है, इसलिए इस मामले को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल होगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-motors-workers-union-pays-tribute-to-michael-john/">जमशेदपुर

: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने माइकल जॉन को दी श्रद्धांजलि

युवक झोला लेकर संदिग्ध अवस्था में टहल रहे थे

थाना प्रभारी ने कहा कि खड़गपुर, टाटा समेत अन्य स्थानों से चोर गिरोह के लोग क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह घाटशिला स्टेशन परिसर में तीन चार युवक हाथ में झोला लेकर संदिग्ध अवस्था में टहल रहे थे. इसको लेकर जब रेल पुलिस ने युवकों से पूछ-ताछ की तो वे लोग पुलिस से उलझने लगे. इस दौरान धक्का मुक्की भी हुई. इसका फायदा उठाकर दो युवक भागने में सफल रहे, जबकि एक युवक को दबोच लिया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp