Ghatshila (Rajesh Chowbey) : गर्मी शुरू होते ही घाटशिला प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. बिजली कटौती को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी परीक्षार्थियों को हो रही है. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा चल रही है इससे परीक्षार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. बिजली कटौती के लिए विभाग के द्वारा कोई समय निर्धारित नहीं की गई है. जब मन बिजली काट दी जाती है. सुबह, दोपहर, शाम एवं रात दो-दो घंटे की कटौती शुरू हो गई है. गुरुवार की सुबह विद्युत कटौती हुई इसके बाद 8.16 बजे आपूर्ति बहाल हुई इसके बाद 10 बजे से बिजली गुल हो गई. दामोदर वैली कारपोरेशन द्वारा बिजली कटौती शुरू करने के कारण झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के कमांड क्षेत्र में बिजली की कमी शुरू हो गई है.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : मेघाहातुबुरु में एसबीआई के एटीएम में लटका ताला, ग्राहक परेशान
50 हजार से अधिक उपभोक्ता परेशान
इस इलाके के लिए 400 एमबीए बिजली की जरूरत है जबकि डीवीसी की ओर से केवल 266 एमबीए की सप्लाई हो रही है. इसके चलते क्षेत्र में 8 से 10 घंटे बिजली कटौती की जा रही है. विभागीय अभियंता की मानें तो इससे भी अधिक कटौती होने की संभावना है. जबकि अभी पूरी तरह गर्मी नहीं पड़ रही है. क्षेत्र में जेबीवीएनएल के लगभग 50 हजार से अधिक उपभोक्ता है जो परेशानियों का सामना कर रहे हैं. गर्मी शुरू होने से पहले ही विद्युत कटौती का सामना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : मेघाहातुबुरु में एसबीआई के एटीएम में लटका ताला, ग्राहक परेशान
आमाईनगर बिजली सब स्टेशन के उद्घाटन से जगी थी उम्मीद
लोगों का कहना है कि गर्मी शुरू हुई नहीं बिजली से लोगों को परेशानी शुरू हो गई. आने वाले महीने में कटौती दो गुना हो सकता हैं. ज्ञात हो कि बिजली विभाग द्वारा क्षेत्र में बेहतर बिजली देने के लिए लगभग 10 दिन पूर्व आमाईनगर बिजली सब स्टेशन का उद्घाटन किया गया. इससे क्षेत्र के लोगों को उम्मीद जगी थी कि बिजली कटौती नहीं होगी. परंतु डीवीसी पर निर्भरता रहने के कारण स्थिति जस की तस बनी है. अधिकारी ने दावा किया था कि डीवीसी अगर सही से बिजली सप्लाई करें तो बेहतर आपूर्ति हो सकेगी परंतु ऐसा कुछ नहीं हो सका.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : दुआरगुई नाला के दलदल में फंसकर एक पशु की हुई मौत
Leave a Reply