Search

घाटशिला : भारतीय नववर्ष पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से निकली प्रभात फेरी

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर घाटशिला के भैया-बहनों ने बुधवार को विद्यालय के समस्त आचार्यों एवं दीदी के मार्गदर्शन में भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2080 के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली. डाकबंगला गोपालपुर चौक से स्टेशन परिसर होते हुए रंकिणी मंदिर से सैकड़ों भैया-बहनों ने भारतीय नववर्ष के नारों से नगर को गुंजायमान किया. प्रभात फेरी पुनः विद्यालय पहुंचकर वंदनी किया. विद्यालय के कक्षा छह की बहन करुणा पाठक तथा कक्षा सात की बहन सपना मुर्मू ने वर्ष प्रतिपदा पर अपने विचार व्यक्त किए. कक्षा अष्टम एवं नवम की बहनों ने गीत प्रस्तुत किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश कुमार एवं आचार्य विवेकानन्द ने वर्ष प्रतिपदा एवं भारत की गौरवशाली इतिहास को दोहराते हुए कहा कि हमारा देश धर्म परायण देश है. विभिन्न महापुरुषों ने समय-समय पर अवतार लेकर सनातन धर्म की रक्षा की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cdp-recognizes-tata-steel-as-supplier-engagement-leader-for-the-third-time/">जमशेदपुर

: सीडीपी ने टाटा स्टील को तीसरी बार ”सप्लायर एंगेजमेंट लीडर” के रूप में दी मान्यता
इसमें सम्राट विक्रमादित्य का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है. शक, हूण जैसे शक्तिशाली आक्रान्ताओं को ईसा पूर्व 57 वर्ष पहले विक्रमादित्य ने पराजित कर विक्रम संवत् को स्थापित किया. वैज्ञानिक चिंतन के अनुसार भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा ही नया वर्ष है. यह सनातन संस्कृति की अविरल धारा की तरह है. धर्म की रक्षा हम करें, धर्म हमारी रक्षा करेगा. आचार्य गुरुपद पातर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य, दीदी, और सेवक-सेविका उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp