Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रलेस, इप्टा और भारतीय महिला फेडरेशन की घाटशिला ईकाईयों ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरतापूर्ण घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. घाटशिला के गहनडीह गांव में ग्रामीण महिलाओं से इस घटना की चर्चा करते हुए ज्योति मल्लिक ने इसे जघन्य अपराध बताया. ज्योति मलिक ने कहा कि मणिपुर में जिस तरह से महिलाओं के साथ जघन्य अपराध हुआ है इसके लिए पूरे देश की महिलाओं को एकजुट होकर विरोध करना होगा. मणिपुर की महिलाओं के साथ पूरे देश की महिला खड़ी है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए महिलाएं डटकर मुकाबला करेंगी. विरोध प्रदर्शन में मल्लिका, गीता, संगीता, मानव, गणेश मुर्मू, शेखर मल्लिक सहित गणेश मुर्मू के संताली विद्यालय के छात्र छात्राएं, स्थानीय ग्रामीण महिलाएं व बच्चे मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-elephants-trampled-paddy-straw-in-kolbadia/">चाकुलिया
: हाथियों ने कोलबादिया में धान के बिचड़ों को रौंदा [wpse_comments_template]
घाटशिला : मणिपुर की घटना को लेकर प्रलेस, इप्टा व भारतीय महिला फेडरेशन ने किया विरोध प्रदर्शन

Leave a Comment