Search

घाटशिला : कालचिती बजरंगबली मंदिर परिसर में किया गया प्रसाद वितरण

Ghatshila :  घाटशिला प्रखंड के कालचिती गांव में स्थापित बजरंगबली मंदिर परिसर में सोमवार को भी पूजा-अर्चना की गई. पुजारी देबू कर ने विधिवत रूप से पूजा-’अर्चना करायी. पूजा अर्चना के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया. इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने बताया कि दोपहर के बाद मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-court-sentences-lover-to-life-imprisonment-in-sunila-murmu-murder-case/">जमशेदपुर

: सुनीला मुर्मू हत्याकांड में कोर्ट ने सुनायी प्रेमी को उम्रकैद की सजा

ये थे उपस्थित

मौके पर बुद्धेश्वर महतो, दिलीप कुमार महतो, बैद्यनाथ मुर्मू, तुलसी सिंह, जितेंद्र महतो, बुलेट महतो, लालटू महतो, राजेश महतो, विकी महतो, सुभाष महतो, विभीषण सिंह, भवानी सिंह, रामविलास सिंह यादव, राजू महतो, विनोद महतो, किशोरी महतो, भवानी सिंह, शिवम महतो, रामकिशोर मुर्मू समेत कई ग्रामीण आदि. इसे भी पढ़ें : रुचि">https://lagatar.in/ruchi-soya-to-be-renamed-as-patanjali-foods-board-approved/">रुचि

सोया का नाम बदलकर होगा पंतजलि फूड्स, बोर्ड की मिली मंजूरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp