Ghatshila : घाटशिला के बलदेव दास संतलाल महिला महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ पुष्कर बाला को पद से हटा दिया गया है. महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या का प्रभार अस्थाई रूप से शुभ्रा दे को दिया गया है. बीडीएसएल महिला कॉलेज के सचिव सत्यनारायण जैन ने नए प्रभारी प्राचार्य को कार्यभार दिए जाने संबंधित पत्र जारी किया है. जिसकी सूचना बीडीएसएल महिला कॉलेज के अध्यक्ष एसडीओ को भी दी गई है. इसे भी पढ़ें : एक">https://lagatar.in/these-19-companies-did-a-fraud-of-300-crores-by-opening-a-firm-with-the-same-email-id-and-mobile-number/124045/">एक
ही ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से फर्म खोलकर इन 19 कंपनियों ने किया 300 करोड़ का फर्जीवाड़ा विदित हो कि प्रभारी प्राचार्य डॉ पुष्कर बाला के खिलाफ महाविद्यालय के कई शिक्षक और शिक्षिकाओं ने आंदोलन कर उन्हें पद से हटाये जाने की मांग की थी. कॉलेज में कई विषयों को लेकर शिक्षक व प्राचार्या के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई थी. इस मामले पर कई बार शासी निकाय और प्रशासनिक स्तर पर बैठक हो चुकी थी. परंतु कोई नतीजा नहीं निकल सका था. गौरतलब है कि 2018-2019 और 2019-2020 की अनुदान राशि नहीं मिलने और आठ महीनों से मासिक वेतन नहीं मिलने से पिछले दिनों शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने धरना भी दिया था. [wpse_comments_template]
घाटशिला : बीडीएसएल महिला महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या को हटाया गया

Leave a Comment