Search

घाटशिला : सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे घाटशिला कॉलेज के प्रो. पीके गुप्ता

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला कॉलेज के गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ. पीके गुप्ता सड़क दुर्घटना में मंगलवार को बाल बाल बच गए. डॉ. गुप्ता मंगलवार को जमशेदपुर के मानगो स्थित आवास से अपनी कार से कॉलेज जा रहे थे. डिमना से आगे बेलाजुड़ी काली मंदिर के पास अचानक एक बड़ी गाड़ी के ओवरटेक से ये अपना संतुलन खो बैठे. इनकी कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सामने का दोनों एयर बैग खुल जाने से डॉ. गुप्ता बाल-बाल बच गए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mother-of-deepak-bhalotia-president-of-parsudih-business-board-passed-away-mourning-till-may-16-vaccine-on-18th/">जमशेदपुर

: परसूडीह व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया की माता का निधन, 16 मई तक शोक, 18 को टीका

केयू के कुलपति प्रो. गंगाधर ने दूरभाष पर पूछा हालचाल 

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. संजय कुमार सिंह, प्रो. इंदल पासवान, डॉ. एसपी सिंह, सूर्य देव टुडू एवं रमेश मुर्मू सहित अन्य घटनास्थल पहुंचे. वहां से इनके क्षतिग्रस्त कार को सर्विस सेंटर भिजवा दिया गया तथा डॉ. पीके गुप्ता को प्राथमिक उपचार के लिए घाटशिला के डॉ. बीबी सिन्हा से दिखलाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. गुप्ता को आराम करने की सलाह दी गई. इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गंगाधर पंडा एवं कुलसचिव प्रो. जयंत शेखर तत्काल दूरभाष पर हालचाल लिए और आराम करने की सलाह दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp