Search

Ghatshila : आजाद हिंद फौज की स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Ghatshila (Rajesh Chowbey) :  नेताजी सुभाष चंद्र बोस बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेशन कमेटी की ओर से सोमवार को दाहीगोड़ा घाटशिला में पूर्व शिक्षिका बिटिया कच्छप की अध्यक्षता में आजाद हिंद फौज (ईएनए) का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर नेताजी सुभाष मंच दाहीगोड़ा में स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. पूर्व सैनिक सेवा परिषद घाटशिला के सचिव कैप्टेन धनुराम टुडू के नेतृत्व में नेताजी की मूर्ति की सलामी दी गई. तत्पश्चात सरिता मिश्रा, बी. कच्छप, कैप्टेन धनु टुडू, मुकुल महापात्रा, पानमनी सिंह द्वारा मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया . इसे भी पढ़ें :  गढ़वा:">https://lagatar.in/candidate-dr-mn-khan-will-file-nomination-on-25th/">गढ़वा:

 AIMIM प्रत्याशी डॉ एमएन खान 25 को करेंगे नामांकन
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/10/15-68.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कमेटी के सचिव मुकुल महापात्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आई.एन.ए. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास का पहला संगठित अनुशासित सशस्त्र सैनिक संगठन था. इस संगठन का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किया गया. मुख्य अतिथि सरिता मिश्रा ने नेताजी और आई.एन.ए. की वीरता गाथा की व्याख्या करते हुए कहा कि आई.एन.ए. ने एक देशप्रेमी सशस्त्र बल दिया था, जो त्याग और बलिदान का पर्याय बन गया. डिवाइन कॉन्वेंट सक्सेस अकेडमी की शिक्षिका अफ्रीदा मुस्कान एवं खुशबू गोस्वामी ने आई.एन.ए. का जातीय संगीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध किया. इसे भी पढ़ें :  Dumaria">https://lagatar.in/dumaria-former-central-arjun-munda-entered-the-fray-for-wifes-victory/">Dumaria

: पत्नी की जीत के लिए मैदान में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp