Search

घाटशिला: काला रिबन लगाकर किया हाईकोर्ट के अधिवक्ता पर जानलेवा हमले का विरोध, कार्य का बहिष्कार

Ghatshila: हजारीबाग में झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता हेमंत शिकरवार के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में घाटशिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को काला रिबन लगाकर विरोध जताया और कार्य का बहिष्कार किया. इसके कारण सिविल एवं क्रिमिनल समेत सभी कार्य रहे प्रभावित रहे. इसे भी पढ़ें: बजट">https://lagatar.in/budget-2022-80-lakh-pm-awas-yojana-houses-will-be-built-400-vande-bharat-trains-in-three-years/">बजट

2022 : 80 लाख पीएम आवास योजना के मकान  बनेंगे, 400 वंदेभारत ट्रेनें,3.8 करोड़ आवास हर घर नल से… जल योजना से जुड़ेंगे

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के महासचिव आरपी मुखर्जी, दशरथ महतो, रतन चटर्जी, मानस कुमार पानी, सुनील सीट, मानस सेन, डीएन भगत, विश्वजीत दे, सुमन चटर्जी, सपन नंदा, शंभू पंडा, दीपक महंती, कृष्णा राउत आदि उपस्थित थे.

आगे भी काला रिबन पहनकर अपना विरोध जताएंगे

बता दें कि शनिवार को स्टेट बार काउंसिल के सदस्य हेमंत शिकरवार के साथ हज़ारीबाग में मारपीट हुई थी. जिसमें वे घायल हो गए थे. पूरे प्रकरण के पीछे की मुख्य वजह भूमि से संबंधित विवाद बताई जा रही है. इस घटना के बाद रविवार को काउंसिल ने यह निर्णय लिया था कि झारखंड के सभी अधिवक्ता 1 फरवरी को न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे एवं आगे भी काला रिबन पहनकर अपना विरोध जताएंगे. इसे भी पढ़ें:सीतारमण">https://lagatar.in/sitaraman-taxed-crypto-yet-market-cap-increased-by-5-point-19-percent-terra-jumped-18-point-67-percent-in-24-hours/">सीतारमण

ने क्रिप्टो पर टैक्स लादा , फिर भी मार्केट कैप में 5.19 फीसदी का इजाफा,  24 घंटे में Terra 18.67 फीसदी उछली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp