Search

Ghatshila : 13 हजार बच्चों को पिलाई गई पल्स पोलियो की खुराक

Ghatshila (Rajesh Chowbey)  : विशेष अभियान के तहत घाटशिला में 13 हजार 14 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई. अभियान के दूसरे दिन सोमवार को और तीसरे दिन मंगलवार को डोर टू डोर अभियान चलाकर लक्ष्य को पूरा किया जायेगा. इससे पूर्व पल्स पोलियो अभियान को लेकर रविवार को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमंडलाधिकारी सचिदानंद महतो, प्रमुख सुशीला टुडू, बीडीओ युनिका शर्मा, सीओ निशात अंबर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आरएन सोरेन बीपीएम मयंक सिंह, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने दीप प्रज्ज्वलित कर और बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया. इसे भी पढ़ें :  Chandil">https://lagatar.in/chandil-made-way-for-drainage-of-water-by-doing-shramdaan/">Chandil

: श्रमदान कर पानी की निकासी का बनाया रास्ता
इस मौके पर डॉ आरएन सोरेन ने बताया कि पल्स पोलियो को जड़ से मिटाने को लेकर एक बार फिर यह अभियान शुरू किया गया है. अभियान मंगलवार तक चलेगा. उन्होने कहा कि घाटशिला प्रखंड में इस बार 13 हजार 900 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया था. इसमें सोमवार को 194 बूथों पर 13 हजार 14 बच्चों को यह खुराक पिलायी गई. 26 अगस्त और 27 अगस्त को टीम घर-घर जा कर दवा पिलायेगी. इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-dr-ajay-kumar-is-an-opportunistic-leader-vinod-singh/">Jamshedpur

: अवसरवादी नेता हैं डॉ. अजय कुमार – विनोद सिंह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp