Search

आदित्यपुर : शहीदे इस्लाम अखाड़ा में अतिथियों को किया गया सम्मानित

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के शहीदे इस्लाम अखाड़ा में मुहर्रम के मौके पर अखाड़ा के लाइसेंसी शेख मंजूर आलम और शेख हसन ने अतिथियों को पगड़ी और तलवार भेंट कर सम्मानित किया. अतिथियों में समाजसेवी गणेश चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज पासवान मुख्य रूप से उपस्थित थे. सुबह से बस्ती में पुलिस तैनात रही, जिनका नेतृत्व सरायकेला के एसडीओ राम कृष्ण कुमार, एसडीपीओ हरविंदर सिंह स्वयं कर रहे थे. दिनभर अखाड़े में युवकों ने पारंपरिक शस्त्रों के साथ करतब दिखाए, वहीं शाम 6 बजे ताजिया जुलूस निकाला गया जो शांतिपूर्वक आदित्यपुर थाना होकर पुनः अखाड़ा पहुंचकर जुलूस का समापन हुआ. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-bjp-members-expressed-grief-over-the-death-of-bjp-booth-presidents-father/">चक्रधरपुर

: भाजपा बूथ अध्यक्ष के पिता के निधन पर भाजपाईयों ने जताया शोक

मुहर्रम का महीना इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है

मौके पर लाइसेंसी और बस्ती के सफर मो. यूनुस ने बताया कि मुहर्रम का महीना इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है. ये महीना शिया और सुन्नी मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. कर्बला में शहीद हुए इमाम हसन हुसैन की याद में ताजिया जुलूस निकाली जाती है. इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, करीब 1400 साल पहले अशुरा के दिन इमाम हुसैन का कर्बला की लड़ाई में सिर कलम कर दिया गया था. उनकी याद में इस दिन जुलूस और ताजिया निकालने की रिवायत है. अशुरा के दिन तैमूरी रिवायत को मानने वाले मुसलमान रोजा-नमाज के साथ इस दिन ताजिया-अखाड़ों को दफन कर शोक मनाते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp