Search

घाटशिला: रेल सुरक्षा बल ने निकाला रूट मार्च, सजग दिखे जवान

Ghatshila: अग्निपथ योजना के विरोध में आंदोलनकारियों द्वारा लगातार रेलवे स्टेशन, ट्रेन को निशाना बनाया जा रहा है. इसे लेकर रेल प्रबंधन सुरक्षा के कड़ा बंदोबस्त कर रही है. इस क्रम में रविवार को रेल सुरक्षा बल द्वारा घाटशिला स्टेशन परिसर एवं प्लेटफार्म पर रूट मार्च निकाला गया. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ रेल संपत्ति की सुरक्षा का जायजा लिया. इसे भी पढ़ें: अप्रूवल">https://lagatar.in/give-scholarship-to-children-who-have-got-approval-in-two-weeks-instructions-of-minister-champai-soren/">अप्रूवल

पा चुके बच्चों को दो हफ्ते में दें छात्रवृत्ति, मंत्री चंपई सोरेन का निर्देश

रेल सुरक्षा बल पूरी तरह सजग और मुस्तैद: प्रभुनाथ तिवारी  

यह रूट मार्च सहायक सुरक्षा आयुक्त प्रभुनाथ तिवारी एवं घाटशिला पोस्ट प्रभारी विनय कृष्ण महतो के नेतृत्व में निकाला गया. इस मौके पर दोनों अधिकारी ने कहा कि यह मार्च वरीय अधिकारी के निर्देश पर निकाला गया है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में लगातार आंदोलनकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन, ट्रेन को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसी घटना इस क्षेत्र में ना हो इसको लेकर रेल सुरक्षा बल पूरी तरह सजग और मुस्तैद है. सुरक्षा में तैनात जवानों को इस दौरान कई दिशा निर्देश भी दिए गए. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/news-diary-of-the-evening-june-19-pakistan-zindabad-slogans-in-ranchi-many-coaching-operators-are-in-custody-details-of-recruitment-on-the-air-force-website-corona-cases-have-increased-in/">शाम

की न्यूज डायरी ।। 19 जून  ।। रांची में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे ।।  कई कोचिंग संचालक हिरासत में ।। वायुसेना की वेबसाइट पर भर्ती की डिटेल ।। झारखंड में बढ़े कोरोना मामले ।।नीरज ने फिर रोशन किया देश का नाम ।। इसके अलावे बिहार की खबरें और वीडियो देखें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp