Search

घाटशिला : रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर एएम चौधरी करेंगे स्पीड ट्रायल

Ghatshila (Rajesh Kumar Chowbey) : भारत सरकार के रेल सुरक्षा आयोग दक्षिण पूर्वी रेल सर्कल के कमिश्नर रेलवे सेफ्टी एएम चौधरी मंगलवार की शाम चाकुलिया से घाटशिला तक थर्ड लाइन का निरीक्षण कर रहे हैं. निरीक्षण करते हुए घाटशिला पहुंचने के बाद स्पीड ट्रायल करेंगे. स्पीड ट्रायल के लिए घाटशिला रेलवे स्टेशन पर ट्रायल ट्रेन सज धज कर तैयार है. कमिश्नर रेलवे सेफ्टी एएम चौधरी शाम लगभग 6 बजे चिरूगोड़ा स्टेशन तक पहुंचे हैं. [caption id="attachment_424695" align="aligncenter" width="1277"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Ghatshila-Rail-Speed-1.jpg"

alt="" width="1277" height="532" /> सजधज कर तैयार घाटशिला रेलवे स्टेशन.[/caption] इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-cleaning-of-the-statues-of-freedom-fighter-installed-in-the-nagar-panchayat-area/">सरायकेला

: नगर पंचायत क्षेत्र में स्थापित फ्रीडम फाइटर के प्रतिमाओं की हुई साफ-सफाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp