Ghatshila (Rajesh Chowbey) : झारखंड प्रदेश माद्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को घाटशिला के एक होटल में विश्वनाथ पाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इसमें एक नए संघ के निर्माण के लिए अस्थाई समिति का गठन किया गया जो राज्य स्तर पर चल रहे नए संघ निर्माण के कार्य में अपना योगदान देगी. साथ ही संघ निर्माण तक संघ के स्थान पर कार्य करेगी. झारखंड प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का नाम प्रस्तावित किया गया.
इसे भी पढ़ें : आदिवासियों ने तोड़ी अवैध रूप से कब्जा की गयी धार्मिक जमीन की बाउंड्री
इस समिति में जिलाध्यक्ष पद के लिए राजू घोष को निर्वाचित किया गया. सचिव रूपक कुमार दे, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ पाल, उपाद्यक्ष विवेकानंद शुक्ला और दिलीप कुमार भकत, सह सचिव प्राण कृष्ण कुम्भकार, संयोजक अरविन्द कुमार उपाध्याय, राजकुमार सेन तथा मलय कुमार भकत, प्रवक्ता त्रिलोचन भकत, निलिमा किस्कु और भूपेन पात्र, मिडिया प्रभारी आदित्य करण, रुकमणी यादव और सोमाय मांडी सामिल है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि, समर्पण दिवस के रूप में भाजपा ने मनाया
संघ के कोर कमिटी का भी गठन किया गया
कल्पना कुमारी, मंजित धाउडिया, नीतीश चंद्रवंशी, आशिष कुमार गिरि, ब्रज मोहन माँझी, बरुण कुमार दास, सुब्रत प्रधान, गिरिधारी कुण्डू, यामिनी कांत महतो को जिले के 100 से भी अधिक शिक्षक सर्व सहमति से विभिन्न पदो को अस्थायी रूप से चुन लिया गया. इस बैठक में पूर्वी सिंहभूम के सभी प्रखंड से शिक्षक उपस्थित थे. इसमें मुख्य रुप से विकाश चंद्र भुईंया, सुरेश कुमार भकत, हरेंद्र यादव, सुमन कुमार पॉल, सुशिल कुमार राय, बापी रजक, रवि शंकर, सुजय कुमार पात्र, शतीश कुमार चौबे, निर्मलकुमार भकत, कृष्णा दत्ता, सुरूमोनी सोरेन, रिंकु कुमारी, मरीना अमीषा भेंगड़ा, संजू कुमारी, दीपाली जना, किरण कुजूर, बंदना मण्डल, सत्यवती सिंह, जयंत कुमार नायक आदि शिक्षक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : आदिवासियों ने तोड़ी अवैध रूप से कब्जा की गयी धार्मिक जमीन की बाउंड्री
ट्रेन की चपेट में आने से श्यामू करवा की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला के मऊभंडार ओपी क्षेत्र के अंतर्गत कुतलुडीह फाटक पार करने के दौरान रविवार को पोल संख्या 216/8ए- 10 के समीप अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से हरिजन बस्ती निवासी 62 वर्षीय श्यामू करवा की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि, समर्पण दिवस के रूप में भाजपा ने मनाया
घटना की सूचना मिलते ही मऊभंडार ओपी के एएसआई भगवान सिंह, पासिंग हांसदा व आरपीएफ अधिकारी श्याम चंद्र घोष पहुंचे एवं मामले की जानकारी ली तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जानकारी मिलते ही मृतक के पुत्र रोशन करवा घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि फाटक पार कर पिता चाय पीने जा रहे थे. अचानक सामने से आ रही ट्रेन को नहीं देख पाए होंगे इसी क्रम में दुर्घटना हुई होगी.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : तिलका मांझी की जयंती पर आदिवासी बच्चों के बीच बांटा गया कॉपी-किताब
बहरागोड़ा : भारत बंद सफल बनाने के लिए सीपीआई (एम) की बैठक
Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में रविवार को जिला परिषद डाक-बंगला परिसर में सी पी आई (एम) पार्टी बहरागोड़ा अंचल कमिटी की और से एक बैठक साधु नाथ की अध्यक्षता में आगामी दिनांक 16- फरवरी को ग्रामीण भारत बन्ध को सफल बनाने के लिए किया गया .इस बैठक में देश में हो रहे मूल्य वृद्धि, बेरोजगार, भ्रष्टाचार मूल संविधान की रक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : तिलका मांझी की जयंती पर आदिवासी बच्चों के बीच बांटा गया कॉपी-किताब
इसमें सीपीएम पार्टी के राज्य सदस्य स्वपन कुमार महतो, अंचल सचिव चित्त रंजन महतो जिला सदस्य अभिजीत जाना, कन्हाई मुण्डा, राम रतन मुण्डा, अक्षय दास, लाल मोहन गढ़, पप्पू दास, साधन नायक, सुधीर पात्र, सुकुमार राना, अश्विनी मल्ल, चण्डी पात्र नगेन्द्र महतो, बुधु मुण्डा बादल नायेक आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : टूर्नामेंट के आयोजन से निखरती है ग्रामीण प्रतिभा : कर्नल संजय सिंह
बहरागोड़ा : श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का जन्मोत्सव मनाया गया
Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के केंवला अवस्थित सत्संग बिहार में रविवार को श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 136 वाँ जन्मोत्सव मनाया गया. इस जन्मोत्सव में पश्चिम बंगाल, झारखंड तथा उड़ीसा के हजारों भक्तजन शामिल हुए.जिसमें सुबह प्रभात फेरी सत्संग विहार से निकलकर पूरे बाजार का परिभ्रमण करते हुए पुन: सत्संग बिहार में आकर समाप्त हुई. इसके तत्पश्चात पूजा अर्चना व भजन कीर्तन का आयोजन हुआ. दोपहर को भक्त जनों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. इसमें हजारों की संख्या में भक्तजन शामिल होकर महाप्रसाद का ग्रहण किये.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : बीएमएस के सदस्यों ने परिवारिक मिलन समारोह का किया आयोजन
136वां जन्मोत्सव शामिल हुए विधायक समीर मोहंती
बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहंती श्री श्री ठाकुर अनुकुलचंद्र जी के 136वाँ जन्मोत्सव के अवसर पर सत्संग विहार पहुंचकर श्री श्री ठाकुर जी को प्रणाम किया तथा आए हुए भक्त जनों को संबोधित करते हुए बताया कि हम सभी को उनके बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए जिससे कि अपना जीवन धन्य हो सके. इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, चाकुलिया प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, बलराम महतो, खीतिश मुंडा, सुमित माईती, गोपन जादूपति राणा, धोनू साव, राजा बारिक, मिथुन कर उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कर्मियों ने आग लगने पर बाहर निकलने और लोगों की जान बचाने की सीखे गुर
बहरागोड़ा : बाबा तिलका मांझी जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित
Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के एन एच 18 किनारे झरिया मोड़ अवस्थित बाबा तिलका मांझी प्रतिमा में रविवार को उनके जन्म जयंती के अवसर पर मल्लार्पण तथा पूजा अर्चना की गई. साथ ही उनके जन्म जयंती के दिन कई सारे कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
इसे भी पढ़ें : आदिवासियों ने तोड़ी अवैध रूप से कब्जा की गयी धार्मिक जमीन की बाउंड्री
इसमें फुटबॉल प्रतियोगिता, तीरंदाज, 1600 मीटर की दौड़ के साथ कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किए गए. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भजराय हांसदा लक्षीराम सोरेन, डूंगरम हांसदा, बलाई हेंब्रम, दिनेश बास्के, किशुन हांसदा, विधान हांसदा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.