Ghatshila (Rajesh Chowbey) : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर परिसर में शनिवार को धूमधाम से रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया. रक्षाबंधन का मुख्य उद्देश्य भाई-बहन के रिश्ते की रक्षा और प्रेम को संजोना है. इस अवसर पर कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ के बच्चों द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की. इस नृत्य नाटिका ने सभी का मन मोह लिया. इस अवसर पर बच्चों द्वारा पवित्र बंधन को दर्शाते हुए भाषण, सुविचार, कविता प्रस्तुत की गई. विद्यालय में छात्राओं ने कला शिक्षिका मौमिता मदीना के निर्देशन में राखियां बनाईं और सबों को राखी बांधी. इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य नीलकमल सिन्हा ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं. तत्पश्चात सुजाता वर्मा ने कहा कि केवल बहनों की रक्षा करना ही नहीं बल्कि पूरी नारी जाति की रक्षा करना हम सबों का प्रथम कर्तव्य हैं. बच्चों ने प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, शिक्षक प्रभारी अनूप कुमार पटनायक, शैक्षणिक प्रभारी एसआर दत्ता, प्राइमरी प्रभारी सुजाता वर्मा एवं सहायक कर्मचारियों को राखी बांधी. कार्यक्रम को सफल बनाने में दयानंद सदन की हाउस मिस्ट्रेस रितु कर्मकार एवं सहायक मंडल ने अहम भूमिका निभाई अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डॉ टीके विश्वास के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी से मिले परिजन
Leave a Reply