Search

घाटशिला : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में मनाया गया रेड डे, लाल वस्त्र पहने नजर आये बच्चे

Ghatshila :  संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में शुक्रवार को ‘रेड डे’ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कक्षा शिशु से कक्षा तीन तक के बच्चे लाल रंग के कपड़े पहनकर और लाल रंग के खिलौने व गुब्बारे लेकर विद्यालय पहुंचे. उनके साथ विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी लाल वस्त्र पहनकर बच्चों के उत्साह को बढ़ाया और उनका मनोरंजन किया. इस अवसर पर ‘रेड हाउस की मिस्ट्रेस’ पामेला भट्टाचार्य ने भी बच्चों को रेड डे के बारे में जानकारी दी. प्राइमरी विंग की इंचार्ज सुजाता वर्मा ने बच्चों को अपने संबोधन में लाल रंग की विशेषताओं के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि लाल रंग के फलों और सब्जियों में कई प्रकार के विटामिन होते हैं, जो हमारे शरीर में होने वाली कई गंभीर बीमारियों से हमारी रक्षा करते हैं. इसे भी पढ़ें : बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-five-arrested-for-attacking-police/">बोकारो:

पुलिस पर हमले के आरोप में पांच गिरफ्तार

लाल रंग के फल और सब्जियां हमारे दिमाग को करतें हैं तेज : सुजाता वर्मा

इंचार्ज सुजाता वर्मा ने कहा कि लाल रंग के फल और सब्जियां हमारे दिमाग को भी तेज करतें हैं. बच्चों को लाल रंग के फलों और सब्जियों का सेवन जरूर करना चाहिए. विद्यालय प्रबंधक डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार ने बताया कि लाल रंग ऊर्जा, सच्चाई व सुंदरता का प्रतीक है. उत्साह व खुशी के वातावरण को घर पर भी बनाए रखना चाहिए. उन्होंने बच्चों को बताया कि वे ‘लर्निंग बाय प्लेइंग’ शिक्षा का आनंद ले रहे हैं. विद्यालय के एसएमसी मेंबर राम गोपाल चौमाल ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी व शिक्षिकाओं और अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/the-storm-caused-havoc-in-ghatshila-and-jadugoda-trees-fell-hailstorm-also-occurred/">घाटशिला

और जादूगोड़ा में आंधी ने मचाई तबाही, पेड़ गिरे, ओलावृष्टि भी हुई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp