Search

Ghatshila : सेवानिवृत्त शिक्षिका सुनैना कुमारी का हृदय गति रुकने से निधन

Ghatshila ( Rajesh Chowbey) : काशिदा एलआईसी कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका सुनैना कुमारी का शुक्रवार की देर रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया. शनिवार शाम को घाटशिला मुक्तिधाम में उनका विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया. शुक्रवार रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. उपचार के क्रम में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्व सुनैना कुमारी लंबे समय तक मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय घाटशिला में शिक्षिका के रूप में सेवा देने के उपरांत दामपड़ा सिरिसबनी मध्य विद्यालय से सेवानिवृत्त हुई थी. वे अपने पीछे दो पुत्र चंदन कुमार, कुंदन कुमार समेत भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं. उनके निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. उनके निधन पर काफी संख्या में पूर्व शिक्षकों तथा अन्य शुभचिंतकों ने उनके आवास पहुंच परिजनों से मिल शोक संवेदना व्यक्त की. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-due-to-storm-and-rain-balconies-of-more-than-half-a-dozen-houses-in-bharnia-panchayat-were-blown-away/">Chakradharpur

: आंधी बारिश से भरनिया पंचायत में आधा दर्जन से अधिक घर के उड़े छज्जे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp