Search

घाटशिला : योजनाओं में अनियमितता को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता ने शुरू की आमरण अनशन

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार झारखंड आंदोलनकारी सह आरटीआइ कार्यकर्ता धालभूमगढ़ प्रखंड के कोकपाड़ा निवासी अजीत साव सोमवार से कोकपाड़ा ग्राम पंचायत में 15वें वित्त आयोग एवं मनरेगा योजनाओं में की गई अनियमितता एवं लीपापोती करने की साजिश की जांच तथा कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार से आमरण अनशन शुरू किया. आमरण अनशन कोकपाड़ा स्थित गुरुकुल में भारत माता के बैनर के तले शुरू हुआ. आमरण अनशन को ग्रामीण भ्रष्टाचार विरोधी संगठन, कोकपाड़ा द्वारा भी समर्थन मिल रहा है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-recruitment-camp-for-iti-pass-students-in-the-employment-office-on-tuesday/">चांडिल

: आईटीआई पास विद्यार्थियों के लिए नियोजनालय में भर्ती कैंप मंगलवार को

मनरेगा लोकपाल के जांच के बाद भी स्थिति जस की तस

संगठन के संयोजक जामिनी रंजन कर, चंदन नमाता, सुजीत साव अनशन स्थल पर अजीत साव के साथ बैठे हुए है. अजीत साव ने बताया कि कोकपाड़ा ग्राम पंचायत में पूर्व मुखिया के कार्यकाल में मनरेगा योजना एवं 15वें वित्त आयोग की योजनाओं में कार्य अपूर्ण हैं लेकिन राशि की पूरी निकासी कर ली गई है. मनरेगा लोकपाल के जांच के बाद भी स्थिति जस की तस है. निष्पक्ष एवं उचित जांच की मांग ले वे आमरण अनशन पर बैठे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp