Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला महाविद्यालय की पूर्व छात्रा रहीं सालगे हांसदा को भारत सरकार के साहित्य अकादमी, द्वारा संताली साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया जाएगा. सालगे हांसदा के चयनित होने पर गुरुवार को घाटशिला महाविद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई दी. इस दौरान बताया गया कि शीघ्र ही एक समारोह आयोजित कर उन्हें महाविद्यालय परिसर में सम्मानित किया जाएगा. मौके पर उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य आरके चौधरी ने कहा कि सालगे हांसदा ने एक छात्र के रूप में महाविद्यालय को गौरवान्वित करने का कम किया है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-suraj-munda-was-murdered-by-friend-sahil-das-in-mutual-differences-four-arrested/">आदित्यपुर
: आपसी मतभेद में दोस्त साहिल दास ने कराई थी सूरज मुंडा की हत्या, चार गिरफ्तार परसुडीह क्षेत्र की रहने वाली है सालगे
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बाड़ीगोड़ा में सालगे हांसदा का जन्म हुआ. इनकी प्रारंभिक पढ़ाई बारीगोड़ा से ही हुई. इन्होंने राजेंद्र इंटर कॉलेज, गोविंदपुर से आईए किया तथा एलबीएसएम कॉलेज, जमशेदपुर से 2010 में संताली में आनर्स परीक्षा उत्तीर्ण कर 2011 में घाटशिला महाविद्यालय के स्नातकोत्तर संताली विभाग में अपना नामांकन कराया. यहां से 2013 में एमए प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-free-health-check-up-camp-in-bardikanpur-on-september-4/">चाकुलिया:
बरडीकानपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर चार सितंबर को संताली उपन्यास के लिए मिल रहा पुरस्कार
फिलहाल सालगे हांसदा चाकुलिया स्थित शिबू रंजन खां डिग्री कॉलेज में संताली विभाग में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. उनकी संताली में इनकी कई रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं. संताली में इनकी पहली पुस्तक "जानाम दिशोम उजाडोक काना" (जन्मभूमि वीरान हो रही है) उपन्यास प्रकाशित हुई है. इसी कृति के लिए इन्हें इस राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. कॉलेज के प्राचार्य डाॅ चौधरी ने इस चयन पर साहित्य अकादमी, नई दिल्ली के संताली परामर्श मंडल के संयोजक मदन मोहन सोरेन एवं उनके टीम को भी बधाई दिया है. सालगे हांसदा के इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डा पीके गुप्ता, डा नरेश कुमार, डा एस के सिंह, प्रो इंदल पासवान, डा संदीप चंद्रा, संताली विभाग के शिक्षक मानिक मार्डी, डा माही मार्डी, बसंती मार्डी आदि ने भी बधाई दी है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment