Ghatshila (Rajesh Chowbey) : जामिनी कल्याणी महतो में कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स के ज्ञान विहार भवन में वूमेन सेल के अंतर्गत सहायक प्रो. सुषमा अर्चना टोपनो की अध्यक्षता में शनिवार को सावन महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं दिवंगत स्व. जामिनी कांत महतो को श्रद्धांजलि देकर की गयी.. विभागाध्यक्ष डॉ. मौसमी महतो ने सावन के महत्व को बताया. इस अवसर पर राखी मेकिंग प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : सोनुवा पेट्रोल पम्प के समीप सड़क दुर्घटना में तीन घायल
इसमें राखी मेकिंग में प्रथम स्थान निर्मला एंड ग्रुप सेमेस्टर 2, संजू मुंडा ग्रुप सेमेस्टर 3, द्वितीय स्थान अरुणा एंड ग्रुप सेमेस्टर 3, तृतीय स्थान सुमोना एंड ग्रुप, पल्लवी एन ग्रुप सेमेस्टर 3 और जया पातर एन ग्रुप सेमेस्टर 2 को प्राप्त हुआ. मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुमोना महापात्र, द्वितीय रंजीता महतो और अतिया परवीन, तृतीय स्थान सोनाली भगत और शुभलग्न दत्त को प्राप्त हुआ. मोस्ट एंटरटेनिंग पर्सनालिटी एवं सावन क्वीन बी.एड सेम 3 की छात्रा पायल सुंडी, अर्चना और बीएड सेमेस्टर 1 की छात्रा बनिता मुंडा रहीं. डिग्री की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबों का मन मोह लिया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : ननिहाल में मना मुख्यमंत्री हेमंत का 49वां जन्मदिन
अंत में छात्राओं ने रैंपवॉक कर कार्यक्रम का समापन किया. कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा साहू एवं मनीषा गोराई तथा धन्यवाद ज्ञापन अंजू रानी भक्ति ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहायक प्रो. सुशांति कुमारी, सहायक प्रो. गीताश्री कालिंदी, सहायक प्रो. अनु मिश्रा, विवेक रंजन कुईला, स्वाति गुप्ता, दुलही रानी मुर्मू के साथ-साथ जेके बीएड की डॉ पूनम कुमारी, डॉ पूनम कुमारी करण, डॉ आशा वर्मा, तारा महतो, बसंत पंडित, प्रीति कुमारी एवं सभी व्याख्यातागण, विद्यार्थी का सक्रिय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें : लातेहार: लुकुईया घाटी में चावल लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त