Ghatshila (Rajesh Chowbey) : जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में 25 मई को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन गंभीर है. इसी कड़ी में बुधवार को सोना देवी यूनिवर्सिटी में शिक्षकों शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई गई. इस मौके पर घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो और प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा उपस्थित थे. अपने संबोधन में उन्होंने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों से 25 मई के दिन लोकसभा चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि एक सफल प्रजातंत्र के लिए हर एक वोट जरूरी है इसलिए इस दिन अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.
इसे भी पढ़ें : पित्रोदा के बयान पर घमासान , मोदी ने जनता से कहा, आपकी संपत्ति आपने बच्चों को नहीं, दूसरों को बांट देगी कांग्रेस
उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों का अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है वह फॉर्म 6 ए भरकर अपना आईडी कार्ड बनवा सकते हैं. इसके बाद वह मतदान कर सकते हैं. इस अवसर पर यूनिका शर्मा ने भी मतदान से संबंधित स्वीप की पूरी जानकारी छात्रों से साझा की. इस के पूर्व उन्होंने यूनिवर्सिटी के प्रयोगशाला कैंटीन, क्लासरूम व अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया. इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रभाकर सिंह कुलपति जेपी मिश्रा, कुलसचिव डॉ. गुलाब सिंह आजाद के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में तीन माह में जोड़े गये 3 लाख नये मतदाता
Leave a Reply