मतदान केंद्र पर सुबह पांच बजे से तैनात रहना है
एसडीओ ने विशेष रूप से बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को मतदान केंद्र पर सुबह पांच बजे से मतदान समाप्ति तक तैनात रहना है. बीएलओ के मुख्य कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वृद्ध, बीमार एवं ऐसा कोई भी व्यक्ति जो लाइन में काफी देर खड़े नहीं रह सकते हैं उन्हें अपने विवेक से उनका मतदान समय पर कराना सुनिश्चित करें.चुनाव कार्य से संबंधित लिंक हर आधे घंटे बाद खुलता रहेगा
चुनाव कार्य से संबंधित लिंक दिया गया है वह हर आधे घंटे बाद खुलता रहेगा एवं पांच मिनट के अंदर बंद हो जाएगा. यदि किसी का लिंक नहीं खुल रहा है तो मतदान केंद्र में तैनात वालंटियर से मदद ले सकते हैं. इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी मतदान को लेकर बीएलओ को दी गई. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा, प्रखंड के सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक शामिल थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-rs-3-lakh-seized-from-innova-car-at-chirkunda-check-post/">धनबाद: चिरकुंडा चेकपोस्ट पर इनोवा कार से 3 लाख रुपए जब्त [wpse_comments_template]