Search

घाटशिला : लालडीह गांव के 112 घरों में डेंगू को लेकर चलाया गया सर्च अभियान

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड के लालडीह गांव में गुरुवार को सीएचसी घाटशिला के द्वारा डेंगू के रोक थाम को लेकर सर्च अभियान चलाया गया. गांव के 112 घर में डेंगू के लार्वा एवं प्यूपा का सर्च किया गया. इसमें डेंगू का लार्वा एवं प्यूपा 13 घरों में पाया गया. टीम द्वारा डेंगू के लार्वा को खत्म करने के लिए दवाई का छिड़काव किया गया. साथ ही साथ ग्रामीणों को बताया गया कि अपने घर में और आस-पास में जल जमाव न होने दें. इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरएन सोरेन ने बताया कि लार्वा जांच के बाद क्षेत्र में मलेरिया तथा डेंगू के मरीजों में कमी आई है जो भी है वह वायरल फीवर के मरीजों की संख्या अस्पताल में ज्यादा है. जांच टीम में सुरेश प्रसाद सिंह मुंडा, तपन कुमार घोष, निगरानी निरीक्षक दुलाल हेंब्रम तथा सहिया सोमबारी मानकी तथा लक्ष्मी बंकीरा शामिल थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-nitin-prakash-becomes-regional-vice-president-of-jharkhand-chamber/">चाईबासा

: झारखंड चैंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बने नितिन प्रकाश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp