Ghatshila : उत्क्रमित उच्च विद्यालय झाटीझरना में शनिवार को उर्दू शिक्षक डॉ. कमर अली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इको क्लब के लिए सदस्यों का चयन किया गया. सदस्यों तथा शिक्षकों ने मिलकर विद्यालय के मैदान में पौधरोपण किया. डॉ. कमर अली ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए 33 प्रतिशत जंगल का होना जरूरी है. इसलिए हमें हर जगह पौधे लगाने चाहिए. अधिक से अधिक पेड़ उगाएं ताकि हमें स्वच्छ वायु मिले. ऑक्सीजन हमारे लिए प्राण वायु है. उन्होंने कहा कि घर में जन्मदिन या कोई भी आयोजन हो एक पौधा अवश्य लगाएं.
इसे भी पढ़ें-चाईबासा : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए रात में ब्लड नमूना का संग्रह
Leave a Reply