Search

घाटशिला: मुसाबनी प्रखंड के वरीय प्रभारी ने की बूस्‍टर डोज, एमडीएम व योजनाओं की समीक्षा, दिए निर्देश

Ghatshila: मुसाबनी प्रखंड सभागार में वरीय प्रभारी निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा ने आज शनिवार को विभिन्न विकास योजनाओं में प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में बीडीओ सीमा कुमारी, सीओ रामनरेश सोनी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे. सौरभ सिन्हा ने समीक्षा के क्रम में कोविड-19 टीकाकरण के बूस्टर डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य जल्द प्राप्त करने का निर्देश दिया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के जाति प्रमाण पत्र की ताजा स्थिति की जानकारी ली तथा जल्द से जल्द जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने का निर्देश दिया. जिन बच्चों का बैंक खाता नहीं है उनका खाता खुलवाने के लिये निकट के बैंक शाखा से समन्वय स्थापित करने को कहा. मिड डे मील की समीक्षा के क्रम में गुणवत्तापूर्ण भोजन मेन्यू अनुसार नियमित रूप उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ee-post-vacant-for-a-month-construction-of-8-roads-stalled/">जमशेदपुर

: ईई का पद एक महीने से खाली, 8 सड़कों का निर्माण ठप

ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय के उपयोग को लेकर जागरुकता अभियान चलाएं: सौरभ सिन्हा

डीआरडीए निदेशक ने कृषि विभाग के पदाधिकारी से धान अधिप्राप्ति, बीज वितरण, पंजीकरण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से प्रखंड में खराब पड़े जलमीनार एवं चापाकल की जानकारी ली गई. ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय का उपयोग लाभुक द्वारा नहीं किये जाने की सूचना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्‍होंने जल सहियाओं के माध्यम से शौचालय के उपयोग को लेकर जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया.

तालाब के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार तत्काल हटावाएं 

विद्युत विभाग के पदाधिकारी को तेरेगा पंचायत के घाघराडीह में प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों के घर तक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए तालाब के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार तत्काल हटाने को कहा गया. मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं अम्बेडकर आवास की समीक्षा कर लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश के अलावा 15वां वित्त आयोग, पशुपालन, पेंशन आदि की समीक्षा की गई.

बस स्‍टैंड स्थित दाल भात केंद्र का निरीक्षण किया

[caption id="attachment_319496" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/28may6a.jpg"

alt="" width="600" height="284" /> मुसाबनी बस स्‍टैंड पर दाल-भात केंद्र का जायजा लेते सौरभ सिन्हा.[/caption] निदेशक डीआरडीए ने बीडीओ एवं सीओके साथ मुसाबनी बस स्टैंड स्थित दाल-भात केंद्र का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान योजना के लाभ पाने वाले लाभुकों ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की. उन्होंने संचालक को निर्देश दिया कि खाना की गुणवत्‍ता बनाए रखें और सब्जी का मेन्यू बदलते रहें.

बैठक में यह थे उपस्थित

बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, वन क्षेत्र पदाधिकारी, राखा/ मुसाबनी, कनीय अभियंता विद्युत विभाग, प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास, जेएसएलपीएस समेत पंचायत सचिव, सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-mla-visited-kumardubi-and-sakra-panchayat-faced-problems/">बहरागोड़ा

: विधायक ने कुमारडुबी और साकरा पंचायत का किया दौरा, समस्याओं से हुए रूबरू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp