Search

घाटशिला : सेविका-सहायिकाओं ने रामदास सोरेन व समीर महंती का किया स्वागत

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : हेमंत सरकार द्वारा सेविका-सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी करने की खुशी में रविवार को विभूति स्मृति संसद घाटशिला में सेविका-सहायिकाओं द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन एवं बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. समारोह में उपस्थित सेविकाओं को संबोधित करते हुए विधायक रामदास सोरेन एवं समीर महंती ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार गरीबों की सरकार है. [caption id="attachment_422732" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Ghatshila-Samman-1.jpg"

alt="" width="600" height="350" /> सम्मान समारोह में उपस्थित सेविका व सहायिका.[/caption] इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-reorganization-of-all-jharkhand-primary-teachers-association-bodam-block-unit/">पटमदा

: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बोड़ाम प्रखंड इकाई का हुआ पुनर्गठन

झारखंडी जनभावना को समझने वाली है हेमंत सरकार - विधायक

हेमंत सरकार झारखंडी जनभावना को समझने वाली सरकार है. दोनों विधायकों ने कहा आंगनबाड़ी सेविका- सहायिकाओं की समस्या को भी सरकार ने समझा और सेविका-सहायिकाओं की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया. इस मौके पर झामुमो केन्द्रीय सदस्य कान्हू सामंत, घाटशिला प्रखण्ड अध्यक्ष वकील हेम्ब्रम, वरिष्ठ नेता जगदीश भगत, दुर्गा मुर्मू, सुखलाल हांसदा, रामदास हांसदा, करुणाकर महतो, भादो हांसदा आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp