Search

घाटशिला : काशीदा में सिलाई-कढ़ाई केन्द्र का हुआ शुभारंभ, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : विसेज एंड ब्लैसिंग स्वंय सेवी संस्था की ओर से काशीदा में संचालित सिलाई कढ़ाई केन्द्र का उद्घाटन मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने किया. इस दौरान कोरोना काल में बेहतर काम करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. मौके पर उपस्थित देवयानी मुर्मू ने कहा कि कोरोना काल में जब लोग एक एक दाने के लिए मोहजात थे, वैसी कठिन परिस्थिति में विसेज एंड ब्लैसिंग संस्था की ओर से घाटशिला क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों के बीच राशन का वितरण कर उन्हें राहत पहुंचाई गई थी. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-two-day-mahakumbh-of-football-in-dudhiyashol-on-27th-and-28th/">चाकुलिया

: दुधियाशोल में फुटबॉल का दो दिवसीय महाकुंभ 27 व 28 को
आज यह संस्था क्षेत्र के दर्जनों महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई के माध्यम से रोजगार देकर उन्हें आथिर्क रुप से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है, यह काबिले तारिफ है. संस्था के प्रोग्राम मैनेजर बरखा हजारिका ने कहा कि संस्था की ओर से 20 महिलाओं का समुह बनाकर सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण तीन माह तक मुफ्त दिया जायेगा. इस दौरान मास्क, पेटीकोट, पर्स, सलवार सुट समेत अन्य कपड़े बनाने की जानकारी संस्था की ट्रेनर शिवानी जोसेफ द्वारा दिया जायेगा. यह ट्रेनिंग आकांक्षा सिंह की देखरेख में होगी. इस ट्रेनिंग के प्राप्त करने के बाद महिलाएं स्वंय का भी टेलरिंग खोलकर रोजगार कर सकती है. मौके पर दर्जनो महिलाएं मौजूद थी. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-up-mukhiya-and-pansas-of-maubhandar-panchayat-got-two-solar-water-towers-repaired/">घाटशिला

: उप मुखिया व मऊभंडार पंचायत के पंसस ने दो सोलर जलमीनार ठीक कराया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp