Search

घाटशिला : तीन प्रखंड के 64 विद्यार्थियों को दिया गया स्मार्ट फोन

Ghatshila : घाटशिला के एसडीपीओ कार्यालय में सोमवार को एक समारोह आयोजित कर जमशेदपुर पुलिस ने जिला उपकरण बैंक में जमा 64 स्मार्टफोन का वितरण घाटशिला, चाकुलिया एवं धालभूमगढ़ प्रखंड के 64 मेधावी विद्यार्थियों के बीच किया. मटियाबांधी स्कूल को लैपटॉप दिया गया चाकुलिया के मटियाबांधी स्कूल को लैपटॉप एवं घाटशिला के बालिका उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओ को पढ़ाने के लिए शिक्षिका को टैब दिया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वाणन और विशिष्ट अतिथि एसडीओ सत्यवीर रजक, सीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो मौजूद थे. एसएसपी डॉ एम तमिल वणन ने कहा कि पुलिस ने जिले के सभी थानों में उपकरण बैंक बनाया है, जहां लोगों के द्वारा ज़रूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के उद्देश्य से मोबाइल जमा किया गया था. मोबाइलों को स्कूल के प्राचार्यों की अनुशंसा पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से सूची उपलब्ध कराने के बाद वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बच्चों से कहा कि विद्यार्थी उक्त स्मार्ट फोन से ऑनलाइन पढ़ाई करें. इसका गलत इस्तेमाल आप नहीं करें. एसडीओ सत्यवीर रजक ने कहा कि यह मोबाइल फोन को अपनी पढ़ाई का महत्वपूर्ण साधन बनाएं. समारोह को एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया. मौके पर कालीराम शर्मा, इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार दास, संदीप रंजन, घाटशिला थाना प्रभारी इन्द्रदेव राम, धालभूमगढ़ थाना प्रभारी संतन तिवारी, मउभंडार ओपी प्रभारी सोनु कुमार आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp