Search

घाटशिला : पूर्वी मऊभंडार ग्राम पंचायत भवन में विशेष ग्रामसभा आयोजित

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : पूर्वी मऊभंडार ग्राम पंचायत भवन में गुरुवार को विशेष ग्रामसभा आयोजित कर वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए योजनाओं का चयन किया गया. ग्रामसभा में सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिला-पुरुषों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखते हुए योजनाओं में शामिल कराया. इस दौरान सड़क, नाली, शौचालय आदि का निर्माण कराने तथा पेयजल एवं स्वच्छता से जुड़े योजनाओं को शामिल किया गया. मुखिया निताई मुंडा ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार वित्त वर्ष 2023-24 को लेकर योजनाओं को सूचीबद्ध किया जा रहा है ताकि पंचायत में विकास के कार्य बाधित नहीं हो. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-four-day-bhagwat-gyan-yagya-completed-in-namopara/">चाकुलिया

: नामोपाड़ा में चार दिवसीय भागवत ज्ञान यज्ञ संपन्न

विकास की रुपरेखा पंचायत के लोग ही तय करें - पंसस

सरकार द्वारा मुहैया कराए जा रहे विभिन्न सुविधाओं के बारे में ग्रामसभा में लोगों को जानकारी दी गई. पंचायत समिति सदस्य विजय पांडेय ने कहा कि पूर्वी मऊभंडार पंचायत में विकास की रुपरेखा पंचायत के लोग ही तय करें. इसी उद्देश्य से ग्रामसभा बुलाई गई है. इस मौके पर आईसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, जयंत उपाध्याय, एनके राय, मुनिब शर्मा, मोहन दास, रविशंकर सिंह समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भी आम जनता से ग्रामसभा में अपनी बातों को खुलकर रखने तथा समस्याओं को सूचीबद्ध कराने की अपील की. वक्ताओं ने कहा कि पूर्वी मऊभंडार पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामसभा कर सही मायने में पंचायत के विकास को लेकर व्यवस्थित तरीके से कार्य किया जा रहा है जो सराहनीय है. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-huge-quantity-of-raw-steam-coal-seized-from-vishnugarh-forest/">हजारीबाग:

विष्णुगढ़ जंगल से भारी मात्रा में कच्चा स्टीम कोयला जब्त

योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर चयन करें

सभी की जिम्मेदारी बनती है कि ग्रामसभा को सफल बनाएं तथा नए वित्त वर्ष के लिए योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चयन करें. इस मौके पर उप मुखिया रूपेश दूबे, वार्ड सदस्य अनिता चना, सुनीता सिंह, अमरातून खातुन, पंचायत सेवक भुवनेश्वर दास, शम्भू जेना, संदीप भट्टाचार्य, अमित गिरी, मो नईम, अमर साहू, प्रदीप शाह, शंकर सीट, मो अशफाक, दिल बहादुर, मोईन खान, देवब्रत भट्टाचार्य, राम सजल दत्ता, मंतोष मंडल, एंथोनी, सिद्धार्थ प्रसाद समेत बड़ी संख्या में पंचायत के लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp