- जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए : चंद्रेश्वर खान
Ghatshila : सोना देवी विश्वविद्यालय में आज गुरुवार को “विशिष्ट व्यक्तित्व के व्यक्तियों द्वारा व्याख्यान श्रंखला” का आयोजन किया गया. आज के वक्ता मैनेजमेंट गुरु प्रो. (डॉ.) चंद्रेश्वर खान थे. प्रो. खान के व्याख्यान का थीम ” प्रबंधकीय प्रक्रियाओं का शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों हेतु महत्व एवं उपयोगिता ” था. बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्राध्यापक डॉ. नित नयना ने प्रो. खान का स्वागत किया. प्रो. खान ने अपने बहुत ही प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक भाषण में सोना देवी विश्वविद्यालय के छात्र -छात्राओं को प्रबंध विज्ञान की परिभाषा, उसके महत्व एवं औचित्यता को बहुत ही रोचक एवं व्यावहारिक शब्दों में उदाहरण सहित समझाया.
इसे भी पढ़ें : Dumaria : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में झामुमो कार्यकर्ता करेंगे ग्रामीणों का सहयोग
उन्होंने बताया कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना, सही प्रक्रिया को अपनाना तथा संसाधनों को चलायमान बनाना अति आवश्यक है और इसके लिए छात्र-छात्राओं को ज्ञानार्जन करना, अनुभव हासिल करना, साहस से काम लेना, समय का सही प्रबंध करना, वरिष्ठ लोगों के प्रति आभारी रहना तथा सही दृष्टिकोण अपनाना होगा. विद्यार्थियों को स्वयं को अनुशासन एवं आत्म नियंत्रण में भी रहना होगा. उन्हें मातृभाषा में पारंगतता प्राप्त करने के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा पर भी मास्टरी प्राप्त करनी होगी तभी वे विश्व में स्वयं का तथा इस विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर सकते हैं. प्रो. खान ने कहा कि उन्हें जीवन में निरंतर आगे बढ़ना होगा और इसके लिए उन्हें कठिन परिश्रम एवं सही दृष्टिकोण का सहारा लेना होगा क्योंकि मनुष्य का सही दृष्टिकोण ही उसके जीवन में मिलने वाली ऊंचाइयों को निर्धारित करता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डीसी ने वेयर हाउस का किया निरीक्षण, ईवीएम के रख-रखाव की जांच की
कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ. गुलाब सिंह ”आजाद” ने विद्यार्थियों से निवेदन किया कि वे प्रो. खान द्वारा बताए गए प्रबंधकीय ज्ञान का एवं उनके अनुभवों का जीवन के हर मुकाम पर उपयोग करते हुए स्वयं को एक आदर्श नागरिक बनाने की हर संभव कोशिश करेंगे. व्याख्यानमाला में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रभाकर सिंह, कुलपति प्रो. जे. पी. मिश्रा , परीक्षा नियंत्रक मिथिलेश सिंह , विभिन्न स्कूलों व विभागों के प्राचार्यगण, प्राध्यापकगण एवं सहायक अध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे.