Ghatshila (Rajesh Chowbey) : दाहीगोड़ा मुख्य सड़क पर हनुमान मंदिर के समीप लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर 20 सूत्री जिला सदस्य सनत काल्टू चक्रवर्ती के द्वारा लगातार की जा रही मांगों पर ध्यान आकर्षित कर प्रशासन ने ठोस कदम उठाते हुए मुख्य सड़क दाहीगोड़ा हनुमान मंदिर के समीप स्पीड ब्रेकर लगाया गया. हनुमान मंदिर के समीप दुर्घटना संभावित क्षेत्र होने के कारण काफी दुर्घटनाएं हुई तथा कुछ की मौत भी हुई और अधिकांश लोग बुरी तरह घायल हुए. इस मौके पर सनत काल्टू चक्रवर्ती ने बताया कि क्षेत्र में दुर्घटनाएं नियंत्रण नहीं हो रहा था.
इसे भी पढ़ें : बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के दो बैंक खाते आयकर विभाग ने किए फ्रिज
इसका मुख्य कारण वाहन चालकों की लापरवाही को माना जा रहा है. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर की काफी आवश्यकता थी जो आज पूरी हुई. स्पीड ब्रेकर बनने से लोगों ने काफी राहत का सांस लिया. उन्होंने घाटशिला के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट का एवं यातायात के नियमों का पूरा ध्यान रखें. श्री चक्रवर्ती ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि तेज रफ्तार चलने वाले वाहन चालकों के प्रति शख्ती बरतें.
इसे भी पढ़ें : चतरा: आम्रपाली कोल परियोजना के डिस्पैच ऑफिस से CBI ने दो लोगों को घूस लेते किया गिरफ्तार
बहरागोड़ा : भीषण गर्मी में पेयजल संकट से जूझ रहे हैं ग्रामीण
Bahragora (Himangshu Karan) : भूतिया पंचायत अंतर्गत कामार टोला गांव में निर्मित सोलर जलमीनार पिछले छह महीनों से खराब है. ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. उक्त गांव में लगभग 60 घर हैं. जिसमें करीब 350 लोग रहते हैं. ग्रामीण जलमीनार में खराबी हो जाने के बाद पास के कुंआ से पानी निकालकर पीते हैं. सोलर जलमीनार खराब हो जाने से ग्रामीण इसे जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग कर रहे हैं. जल मीनार को ठीक करने के लिए ग्रामीणों ने जल मीनार के पास प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें : बिहार के सुपौल में 50 से अधिक घरों में लगी आग, कई झुलसे, लाखों का नुकसान
ग्रामीण सोमबारी सोरेन, झरी बास्के, पुलमनी हेम्ब्रम, बसंती सोरेन, सुमि सोरेन, लक्ष्मी रानी हांसदा, रोबिन हंसदा, गोपी नाथ सोरेन, रामु हेम्ब्रम, गोपाल सोरेन, अनु सोरेन आदि ने कहा कि पानी के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोलर जलमीनार की खराब होने की सूचना ग्रामीणों ने जल विभाग को दी है. संबंधित पदाधिकारी ने जल मीनार दुरुस्त करने की बात कही है. पदाधिकारियों ने आश्वाशन दिया कि जल्द से जल्द सोलर जल मीनार को दुरुस्त कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : रात के अंधेरे में पुलिस ने दो शराब तस्करों को दबोचा
डुमरिया : स्कूल में छात्र हुआ बेहोश
Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड अंतर्गत केंदुआ पंचायत के बोमरो स्थित मध्य विद्यालय में बुधवार को वर्ग तीन का छात्र बुढ़ान सोरेन बेहोश हो गया. शिक्षकों ने इसकी सूचना उसके पिता सुदाम सोरेन को दी. एंबुलेंस से संपर्क नहीं हो पाने के कारण बच्चे को बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया लाया गया.
इसे भी पढ़ें : चतरा: आम्रपाली कोल परियोजना के डिस्पैच ऑफिस से CBI ने दो लोगों को घूस लेते किया गिरफ्तार
डॉ. सुषमा हांसदा ने बच्चे का इलाज किया. स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे को कमजोरी है. इलाज के बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. उसे ग्लुकोज चढ़ाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के दो बैंक खाते आयकर विभाग ने किए फ्रिज