Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला कॉलेज में 18 जून से चल रहा मादक पदार्थों के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान का समापन बुधवार को विश्व नशा मुक्ति दिवस पर किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव व एसडीजेएम दिनेश बाउरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो, कोल्हन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेंद्र भारती, वित्त पदाधिकारी डॉ बीके सिंह, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ दारा सिंह गुप्ता, घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ आरएन टुडू एवं डॉ विकास मार्डी शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने की. विश्व नशा मुक्ति दिवस पर मुख्य अतिथि दिनेश बाउरी ने कहा कि अपने राज्य व देश के हित में नशा सेवन बंद करें. कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेंद्र भारती ने कहा कि झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश पर घाटशिला महाविद्यालय में सुनियोजित ढंग से मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जो प्रशंसनीय है. समारोह में महाविद्यालय में आयोजित आठ दिवसीय नशा मुक्ति अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 50 एनसीसी कैडेट, एनएसएस वॉलिंटियर्स एवं छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : अब तक हिट एंड रन के 28 मामलों में आश्रितों को 51.50 लाख रुपये का मुआवजा
अतिथियों का छात्राओं ने पारंपरिक रीति से किया स्वागत
कार्यक्रम में आए अतिथियों का संताली विभाग की छात्राओं ने पारंपरिक रीति से स्वागत किया. प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. प्राचार्य ने स्वागत भाषण में आठ दिवसीय नशा मुक्ति अभियान का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में डॉ एसके सिंह एवं डॉ पीके गुप्ता ने अतिथियों का सम्मान किया. संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. इंदल पासवान और धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट महेश्वर प्रमाणिक ने किया. मौके पर डॉ संदीप चंद्र, डॉ एसपी सिंह, डॉ डीसी राम, डॉ कुमार विशाल, प्रो विकास मुंडा, डॉ प्रोफेसर अर्चना सुरीन, डॉ कंचन सिन्हा, संजेश तिवारी, डॉ सिंगो सोरेन, डॉ रूचि स्मिता, मानिक मार्डी, बसंती मार्डी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
इसे भी पढञें : Ghatshila : साइकिल फिटिंग का कार्य नहीं हुआ शुरू, कैसे होगा दो दिन में वितरण
[wpse_comments_template]