: डीसी अचानक पहुंचीं समाहरणालय, अनुपस्थित अफसरों व कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण
घाटशिला : निर्वाणा इन लॉज एंड होटल का भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : केनरा बैंक के समीप ओम कॉम्प्लेक्स में निर्वाणा इन लॉज एंड होटल का उद्घाटन गुरुवार को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया. निर्वाणा इन होटल एंड लॉज में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित 9 कमरे हैं. साथ ही खुले आसमान के नीचे रेस्टोरेंट में खूबसूरत सुविधा दी गई है. संचालक अरुण सिंह ने बताया कि घाटशिला आने वाले पर्यटक एवं स्थानीय लोगों को भी निर्वाणा इन में बेहतर सर्विस मुहैया कराई जाएगी. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-dc-suddenly-reached-collectorate-sought-clarification-from-absent-officers-and-personnel/">रामगढ़
: डीसी अचानक पहुंचीं समाहरणालय, अनुपस्थित अफसरों व कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण
: डीसी अचानक पहुंचीं समाहरणालय, अनुपस्थित अफसरों व कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण

Leave a Comment