Search

Ghatshila : सिदो कान्हू व यदुनाथ बास्के की प्रतिमा अनावरण 30 जून को

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : झारखंड मुक्ति मोर्चा मुसाबनी प्रखंड की चार पंचायत गोहला, कुईलीसुता, धोवनी एवं पारुलिया के कार्यकर्ताओं की बैठक कुईलीसूता मैदान में प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि विधायक रामदास सोरेन ने कहा झारखंड के लिए 28 जून ऐतिहासिक दिन है. लगभग पांच महीना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष हेमंत सोरेन उच्च न्यायालय रांची के आदेश के उपरांत बेल पर जेल से बाहर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 30 जून को हूल दिवस के अवसर पर सिदो कान्हू की आदमकद मूर्ति के साथ ही मुसाबनी क्षेत्र के विख्यात जन सेवक पूर्व मंत्री स्वतंत्रता सेनानी यदुनाथ बास्के का भी आदमकद मूर्ति का अनावरण किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-demand-for-solution-by-calling-general-meeting-of-cgpc/">Jamshedpur

: सीजीपीसी की आमसभा बुलाकर समाधान की मांग

पंचायत सचिव, अध्यक्ष व सक्रिय सदस्यों से कार्यक्रम सफल बनाने का किया आह्वान

उन्होंने उपस्थित सभी पंचायत के अध्यक्ष, सचिव, सक्रिय सदस्यों को आग्रह किया कि दल बल के साथ सभा स्थल पहुंचकर कार्यक्रम को सफल करें. झारखंड राज्य के नवनिर्माण के लिए अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर जनमानस के बीच जाने की जरूरत पर बल दिया. इस मौके पर कानू सामंत, जगदीश भकत, काली पद गोराई, मुखिया रामचंद्र मुर्मू, संजीवन पातर, विराम मुर्मू, मोहम्मद फरीद, सोमाय सोरेन विराम टुडू सहित पुरुष व महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp