Search

घाटशिला : भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई - एसडीओ

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर घाटशिला थाना में सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान चार लाइसेंसी अखाड़ा कमेटी के सदस्यों ने 28 जुलाई को नवमी और 29 जुलाई को दशमी का मुख्य जुलूस निकालने की बात कही. एसडीओ सत्यवीर रजक ने बताया कि घाटशिला में चार कमेटी द्वारा मुहर्रम जुलूस निकाली जाती है. जिसमें घाटशिला मुस्लिम बस्ती, नवाब कोठी मुहर्रम अखाड़ा कमेटी, साड़पुरा मुहर्रम अखाड़ा कमेटी एवं फुलपाल मुहर्रम अखाड़ा कमेटी शामिल हैं. एसडीओ ने कहा कि जो कमेटी है वह अपने निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकालेंगे. सभी कमेटी अपने-अपने स्तर पर वोलेंटियर्स की नियुक्ति करेंगे और उनका नाम थाना में भी देंगे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-on-the-second-monday-of-the-month-of-sawan-a-flood-of-faith-gathered-in-the-pagodas/">चांडिल

: सावन माह की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब

जुलूस के दौरान तैनात रहेंगे एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड

[caption id="attachment_702416" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Ghatshila-Shanti-Samiti-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> शांति समिति की बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्य.[/caption] उन्होंने कहा कि मुहर्रम के दौरान किसी तरह के अफवाह फैलाने वाली या माहौल को बिगाड़ने वाली पोस्ट मोबाइल के जरिये कोई ना करें. उन्होंने कहा कि भड़काऊ पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई होगी. इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करेगी. साथ-साथ जुलूस के साथ फायर बिग्रेड और एंबुलेंस तैनात करेगी. विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. सभी कमेटी शांतिपूर्ण तरीके से रात 8 बजे तक जुलूस समाप्त करने का प्रयास करेंगे. मुहर्रम के दिन बिजली व्यवस्था जुलूस निकलने से समाप्त होने तक बाधित रहेगी. जुलूस हर हाल में शांतिपूर्ण तरीके से निकलना चाहिए, और इसमें कमेटी के लोग भी सहयोग करेंगे. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/theft-in-the-office-of-ramnagar-petrol-pump-thieves-took-away-many-things-including-two-monitors-cash/">हजारीबाग

: रामनगर पेट्रोल पंप के ऑफिस में चोरी, दो मॉनिटर, नगद समेत कई सामान उड़ा ले गए चोर

बैठक में ये लोग हुए शामिल

बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ कुमार एस अभिनव, सीओ राजीव कुमार, थाना प्रभारी बिमल किंडो, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल, दिनेश साव, सुरेश चौहान, कालीराम शर्मा, फकीर चन्द्र अग्रवाल, शेख फारुख, अब्दुल गफ्फार, मो. आलम, रहमत अंसारी, शेख अखिरउद्दीन, मो. आलम, शेख भोलु, राजहंस मिश्रा, सुजय सिंह, प्रणव मुखर्जी, कांठा सिंह, आनंद अग्रवाल, मुखिया तारामनी मुंडा, संजय अग्रवाल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp