Search

घाटशिला : नामांकन में आ रही परेशानियों को लेकर प्राचार्य से मिला छात्र प्रतिनिधि

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन घाटशिला कॉलेज इकाई की ओर से इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू करने और छात्र-छात्राओं के विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को भी हेल्प डेस्क लगाया गया. इस हेल्प डेस्क में कई तरह के समस्याओं को लेकर विद्यार्थी पहुंचे. अधिकतर विद्यार्थी घाटशिला कॉलेज में इंटरमीडिएट एवं ग्रेजुएशन में एडमिशन के साथ कॉलेज में यूजी सेमेस्टर थर्ड में एडमिशन को लेकर चालान काटने के बावजूद भी बैंक में पैसा जमा नहीं लेने की शिकायत को लेकर पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-students-made-aware-about-road-safety/">आदित्यपुर

: सड़क सुरक्षा को लेकर विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

यूजी थर्ड समेस्टर में नामांकन को लेकर सौंपा जाएगा ज्ञापन

कॉलेज कमिटी सचिव व मंडलीय सदस्य अजय हेम्ब्रम ने कहा कि घाटशिला महाविद्यालय में आदिवासी बहुल इलाके से छात्र-छात्राएं अध्ययन करने आते हैं, लेकिन नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इंटरमीडिएट की पढ़ाई को कॉलेज से बंद कर दिया गया है जिसको लेकर एआईडीएसओ पूरे राज्य भर में आंदोलन कर रहा है. साथ ही छात्रों को संगठित कर राज्यव्यापी आंदोलन करेगा. छात्र प्रतिनिधि ने कहा कि घाटशिला कॉलेज में यूजी थर्ड सेमेस्टर के नामांकन में आ रही परेशानियों को लेकर प्राचार्य से समस्या का समाधान करने को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज कमेटी के सचिव मंडलीय सदस्य अजय हेमब्रम, राहुल माहली, सुबोध मुंडा, आदित्य माहली, मंगल टुडू, प्रशांत कैर्वत, अमित गोप, राहुल दास, कार्तिक गिरी, प्रकाश माहतो, जीतेंद्र हेमब्रम सहित अन्य शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp