Ghatshila (Rajesh Chowbey) : अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में अस्पताल प्रबंध समिति की बैठक विधायक रामदास सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को अस्पताल के सभागार में हुई. बैठक के दौरान प्रबंध समिति के सदस्यों ने आय -व्यय के संबंध में विस्तार से चर्चा की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में सबसे बड़ी समस्या पोस्टमार्टम को लेकर होती है. अधिकांश लाश को एमजीएम या सदर अस्पताल भेजना पड़ता है. इसके लिए समिति वरीय पदाधिकारी से मांग करेगी कि पोस्टमार्टम के लिए एक विशेषज्ञ चिकित्सक की व्यवस्था की जाए. साथ ही प्रबंध समिति के पास बचे पैसों से अस्पताल के खराब दो एंबुलेंस की मरम्मत कराई जाए. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-helpless-mother-wandering-from-door-to-door-in-search-of-missing-son/">नोवामुंडी
: लापता बेटे की तलाश में दर-दर भटक रही लाचार मां अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक ने कहा कि मरम्मत के लिए पहले प्राक्कलन बना लें. अगली बैठक में चर्चा की जाएगी. अस्पताल में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की गई. अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा हुई. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू, सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, प्रमुख सुशीला टुडू, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव, अंचलाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड प्रबंधक मयंक कुमार, कान्हू सामंत, काली राम शर्मा, बृजेश सिंह, राजेश ओझा, बंटी सिंह, विकास मजूमदार सहित अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
घाटशिला : अनुमंडल अस्पताल प्रबंध समिति की हुई बैठक

Leave a Comment