Search

Ghatshila : बीडीएसएल कन्या उच्च विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : बीडीएसएल कन्या उच्च विद्यालय में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह सत्र 2023-24 में कक्षा 8, 9, 10 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं तथा घाटशिला प्रखंड से सीए में चयनित छात्रा सना परवीन को मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया. विद्यालय की छात्रा शिउली दे, जसुमती गोराई, श्रेया दत्त, सजनी सोरेन, प्रिती टुडू, सुप्रिया गोराई, तुलसी नामाता, टुसू सिंह एवं सुरभि गोराई को सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा का सम्मान करने से उनका चौमुखी विकास होता है. इसलिए इन छात्रों को सम्मानित कर आगे और बेहतर कर सकें इसकी कामना की. मौके पर मुख्य रूप से सुनील जैन, ललित अग्रवाल, बिट्रीस कच्छप, विद्यालय के प्रधानाध्यापिका बबीता कुमारी, शिक्षिका सुस्मिता चौधरी, रूपमाला लोहार, नेहा जेव, कृष्णा दत्ता व अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : Baharagoda">https://lagatar.in/baharagoda-villagers-scared-of-wild-elephant-group-taking-shelter-in-the-forest-near-the-village/">Baharagoda

: गांव के समीप जंगल में जंगली हाथी दल के शरण लेने से ग्रामीण भयभीत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp