Search

घाटशिला : तारास स्पोर्टिंग क्लब ने मुर्मू फुटबॉल क्लब को हरा खिताब जीता

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड के कालचिति पंचायत अंतर्गत बीएसडी बासाडेरा के तत्वावधान में सोमवार एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें तारास स्पोर्टिंग क्लब जगन्नाथपुर की टीम ने मुर्मू फुटबॉल क्लब धोबनी की टीम को हराकर खिताब जीत लिया. तीसरे स्थान पर हलुदबनी व चौथे स्थान पर आजाद पंछी की टीम रही. सभी को क्लब के सदस्यों ने पुरस्कृत किया. इसके पहले फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक मार कर किया. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/fake-id-card-made-in-palamu-in-the-name-of-delhi-ib-officer/">दिल्ली

के आईबी अधिकारी के नाम पर पलामू में बनाया गया फर्जी आईडी कार्ड
समारोह में विशिष्ट अतिथि मुखिया वैद्यनाथ मुर्मू व पंसस सुमित्रा सोरेन मौजूद थे. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. मैच रेफरी की भूमिका मंगल सिंह ने निभायी. मौके पर बासुदेव महतो, बिश्वनाथ गोराई, खोगेन भुइयां, सुनील सिंह, कमल सिंह, केशर सिंह, बबलू सिंह, मेघनाथ सिंह, बेदम सिंह, धरमु सिंह, रहिन सिंह, बिरसा सिंह, गौर सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp