Search

Ghatshila : बाथरूम में गिरने से सोहदा गांव की शिक्षिका की मौत

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : बाथरूम में स्नान करने के दौरान शुक्रवार को 32 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गई. बाथरूम में गिरने के बाद शिक्षिका साकरो मुर्मू को परिजन अनुमंडल अस्पताल घाटशिला लेकर पहुंचे. शुक्रवार की सुबह घर का कामकाज करने के बाद साकरो स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी. अचानक बाथरूम में गिरने की आवाज मिलने पर परिजनों ने किसी तरह बाथरूम का दरवाजा खोलकर साकरो को निकाला. अचेता अवस्था में ही सोहदा गांव से अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक डॉ. कुमुदिनी सरदार ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें : नीतीश">https://lagatar.in/nitish-kumar-leaves-for-delhi-jdu-national-executive-meeting-on-june-29/">नीतीश

कुमार दिल्ली रवाना, जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 जून को  

परिवार वाले नहीं कराने चाहते हैं शव का पोस्टमार्टम

घटना के संबंध में मृतका की बहन सिंगो सोरेन ने बताया कि मुसाबनी थाना क्षेत्र के सोहदा गांव की रहने वाली घर पर बीमार मां के साथ बहन साकरो रहती थी. गांव के बगल में मेरी शादी हुई है, इसलिए हमेशा मां को देखने घर आते थे. वहीं चिकित्सक ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम कॉलेज भेज दिया है. परिवार वाले शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं. अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरएन सोरेन ने बताया कि अस्पताल अपने नियम के तहत काम करेगा. पुलिस से बात कर लें. इसके बाद शव लेकर जाएं. चिकित्सक का कहना है कि बाथरूम में गिरने से सिर तथा शरीर के किसी भी हिस्से से रक्त नहीं निकला है. हो सकता है कि सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आई हो, जिसके कारण मौत हो गई यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp