Search

घाटशिला : शिक्षक-अभिभावक की बैठक आयोजित, कई समस्याओं पर हुई चर्चा

Ghatshila : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धालभूमगढ़ एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय गुड़ाबांधा की धालभूमगढ़ परिसर में वार्डेन रेखा दास की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक की बैठक आयोजित की गई. प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में यह बैठक आयोजित की गई. बैठक में दोनों विद्यालयों के शत प्रतिशत अभिभावक उपस्थित रहे. बैठक में वार्डन रेखा दास दोनों विद्यालयों में छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण स्नानगर, जलमीनार, सोलर लाइट की मांग रखी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-people-furious-over-disturbances-in-drain-construction-angry-people-stopped-work/">चाईबासा

: नाली निर्माण में गड़बड़ी पर भड़के लोग, आक्रोशित लोगों ने काम रुकवाया

केजीवीपी का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने की मांग

गुड़ाबांधा क्षेत्र के कई अभिभावकों ने कहा कि गुड़ाबांधा में केजीवीपी का निर्माण पांच वर्षो से अधर में लटका हुआ है. इसे जल्द से जल्द चालू करने अभिभावकों ने मांग की. पार्षद हेमंत मुंडा ने कहा कि विद्यालय में स्नानघर, शौचालय के साफ्ट टैंक का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए गुड़ाबांधा एवं धालभूमगढ़ के जिला पार्षद प्रयास करेंगे. उप प्रमुख सुकरा मुंडा ने कहा कि मोहुलीशोल पंचायत के मुखिया विक्रम टुडू द्वारा जलमीनार का कार्य कराया जाएगा. पार्षदों ने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों को अनावश्यक रूप से विद्यालय से घर न ले जाएं. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-sameer-mahanti-visited-the-villages-assured-to-solve-the-problems/">चाकुलिया:

समीर महंती ने किया गांवों का दौरा, समस्याओं का निराकरण का भरोसा दिया

त्यौहार के बहाने अभिभावक बच्चे को न ले जाएं घर

विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा जानकारी दी गई है कि पर्व, त्यौहार के बहाने बच्चे अपने घर अभिभावक के साथ चले जाते हैं और महीनों बाद आते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए. उप प्रमुख ने विद्यालय के अध्यक्ष वैजनाथ सोरेन एवं वार्डन से कहा कि वैसे छात्राओं की सूची तैयार करें तथा विद्यालय के नियमानुसार कार्रवाई करें. बैठक में धालभूमगढ़ के पार्षद हेमंत मुंडा, गुड़ाबांधा के पार्षद शिवनाथ मांडी, प्रमुख देवला हांसदा, उप प्रमुख सुकरा मुंडा, मुखिया विक्रम टुडू, मुखिया आरसू मनी टुडू, पंसस प्रदीप कुमार राय, पंसस प्रतिनिधि संजीत भालुक के साथ कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp