- शिक्षक संघ कुलपति से मिला, शिक्षकों की लंबित समस्याओं पर की वार्ता
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर वार्ता की. शिष्टमंडल ने कुलपति से कहा कि वर्ष 2022 एवं उसके बाद नियुक्त शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए. राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में इनके साथ नियुक्त शिक्षकों को यह लाभ दिया जा रहा, लेकिन कोल्हान विश्वविद्यालय में वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी गई है. यूजीसी विनियम एवं सांतवें वेतनमान के अनुसार योगदान के 6 महीने के अंदर वार्षिक वेतन वृद्धि देने का प्रावधान है. इस पर कुलपति ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर एचआरडी को पत्राचार कर सिंडिकेट में रखा जाएगा. शिक्षकों की लंबित पदोन्नति की संचिका एक साल से यूनिवर्सिटी से जेपीएससी को नहीं भेजा गया है. पदोन्नति से हानि सबसे ज्यादा 2008 बैच के शिक्षकों को हो रहा है. लगभग 12 वर्षों से पदोन्नति की प्रतीक्षा में शिक्षक विश्वविद्यालय में पदाधिकारी बनने से वंचित हैं. इस विषय पर कुलसचिव ने कहा कि राजभवन से आदेश लेकर 10 दिनों के अंदर संचिका जेपीएससी को भेज दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : सरस्वती शिशु मंदिर कसमार में राधा-कृष्ण के वेश में पहुंचे बच्चे
इस पर संघ के अध्यक्ष ने अल्टीमेटम दिया कि यदि 10 दिनों के अंदर संचिका जेपीएससी नहीं भेजी जाती है तो शिक्षक विश्वविद्यालय का घेराव करने को बाध्य होंगे. संघ के महासचिव ने कुलपति को बताया कि तीन वर्ष से ज्यादा समय से विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा केंद्र व्यय, वीक्षकों एवं परीक्षकों का पारिश्रमिक, उत्तर पुस्तिका मूल्याकंन का पारिश्रमिक महाविद्यालय को नहीं भेज रहा है. साथ ही परीक्षा संबंधी दरों में 2014 एवं 2018 के बाद कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. ऊपर से केंद्रीकृत मूल्यांकन व्यवस्था को हटा कर शिक्षकों को स्वयं विश्वविद्यालय जाकर उत्तरपुस्तिका लाने और पहुंचाने पड़ते हैं. डीआरसी और विभिन्न कार्यों के लिए विश्वविद्यालय की ओर से लंबे समय से टीए/डीए का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस पर कुलपति ने कहा कि सितंबर के प्रथम सप्ताह में सभी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अर्थपाल तथा विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक के साथ बैठक कर परीक्षा संबंधी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : भारी वर्षा में केवी मेघाहातुबुरु के सैकड़ों बच्चे भीग कर घर गये
महिला शिक्षकों एवं कर्मियों को यूजीसी रेगुलेशन 2018 एवं वित्त विभाग, झारखंड सरकार के प्रावधान के तहत शिशु देखभाल अवकाश लागू करने के लिए सिंडिकेट से अनुमोदन करवाकर एचआरडी भेजने का आश्वासन कुलपति ने दिया. संघ ने मांग की कि पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द जारी करें क्योंकि विलम्ब के कारण नीट उतीर्ण एवं मेधावी छात्र कोल्हान विश्वविद्यालय छोड़कर अन्य जगह चले जा रहे हैं. इससे विश्वविद्यालय की शोध गतिविधियों को भी हानि हो रही है. इसपर कुलसचिव ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर पीएचडी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. वार्ता बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कुलपति हरि कुमार केसरी, कुलसचिव डॉ. राजेंद्र भारती एवं वित्त पदाधिकारी डॉ. बिनय कुमार कुमार सिंह उपस्थित थे. जबकि टाकू शिष्टमंडल में अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह, महासचिव इंदल पासवान, क्षेत्रीय सचिव डॉ. विनय कुमार सिंह, सचिव डॉ अशोक कुमार रवानी एवं डॉ. शोभित रंजन शामिल थे. इसकी जानकारी इंदल पासवान महासचिव, कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने दी है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : पूर्व थाना प्रभारी को दी गई फेयरवेल पार्टी