Ghatshila (Rajesh Chowbey) : राजेन्द्र विद्यालय घुटिया में विद्यालय का वार्षिकोत्सव शनिवार को मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला विधायक रामदास सोरेन उपस्थित थे. सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती के प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर आराधना किया तथा शांति के प्रतीक गुब्बारा को उड़ाकर कार्यक्रम का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया. उसके उपरांत विद्यालय के रंग विरंगे कपड़े पहने बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट किया जिसका विधायक ने सलामी दी. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-food-safety-officer-raided-several-shops-checked-food-items/">हजारीबाग
: फूड सेफ्टी ऑफिसर ने कई दुकानों में की छापेमारी, खाद्य सामग्री की जांच की इसके बाद स्पोर्ट्स में प्रथम दितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया. मौके पर मुख्य रूप से कानू सामंत, जिला पार्षद पिंटू दत्ता, प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, दुर्गा चरण मुर्मू, भादो हसदा, शिपु शर्मा, धीरेंद्र महतो, फूलचंद टुडू, बादल किस्कू, मंटू महतो, लखपति गिरी, अवनी महतो आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
घाटशिला : राजेन्द्र विद्यालय का मनाया गया वार्षिकोत्सव

Leave a Comment