Ghatshila (Rajesh Chowbey) : फेयर प्राइस साव डीलर्स एसोसिएशन की ओर से सोमवार को पांच सूत्री मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ कुमार एस अभिनव को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में मांग की गई है कि राज्य में जहां बेरोजगारों को रोजगार, भूखे को खाना और गरीबों को वस्त्र प्रदान कर सरकार वाहवाही लूट रही है, वहीं जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को रोज नए नियम लादकर परेशान किया जा रहा है. डीलरों ने कहा कि अगर किसी डीलर की मृत्यु 60 वर्ष से कम उम्र में भी हो जाती है तो उनके परिजनों को अनुकंपा के आधार पर लाभ दिया जाए. राज्य में 25 हजार डीलर हैं, जिसमें से 17 हजार डीलरों की उम्र 60 से अधिक हो चुकी है. इसे भी पढ़ें : बंदगांव:">https://lagatar.in/bandgaon-the-child-suffering-from-kidney-disease-was-taken-to-the-hospital-by-the-social-worker-the-process-of-treatment-started/">बंदगांव:
किडनी रोग से ग्रसित बच्चे को समाजसेवी ने पहुंचाया अस्पताल, इलाज की प्रक्रिया शुरू ऐसे में उनकी मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार को अनुकंपा का लाभ नहीं मिलता है तो वे लोग बेरोजगार हो जायेंगे. इसलिए अनुकंपा के नियम को पहले जैसा बरकरार रखा जाए. डीलरों ने कहा कि सरकार की ओर से एक किलो राशन में 1 रुपया ही कमीशन मिलता है. ऐसे में राशन का किराया, वजन, मशीन, मेंटेनेंस आदि मुश्किल हो जाता है, इसलिए 1 रुपया से बढ़ाकर तीन रुपया प्रतिकिलो कमीशन दिया जाए. डीलरों ने कहा कि ई पॉश मशीन से केबल कनेक्ट पर रोक लगायी जाए. इसको लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ई पॉश मशीन में पहले राशन उठाव का समय 60 दिन दिया जाता था, लेकिन अब 30 दिन का समय दिया जा रहा है. मशीन को बंद कर दिया जाता है, जिससे राशन उठाव को लेकर परेशानी होती है. इसलिए 60 दिन का ऑप्शन को खुला रखा जाए. ज्ञापन में कहा गया है कि जन वितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति नवीकरण शुल्क अधिसूचना में नवीकरण शुल्क 2000 रुपया तीन वर्षों तक मान्य था. अभी इसे बढ़ाकर 5000 रुपया कर दिया गया है, जो डीलरों के हित में नहीं है. इस पर पुन: विचार किया जाए. मौके पर सुबल अधिकारी, रोहन गोराई, सुभाष अधिकारी, चंदना दे, कृष्णा देवी, मृणाल चन्द्र रजक, शंकर मंडल, ललीत कृष्ण भकत, पदमा गोराई, अनिल कुमार मंडल समेत दर्जनों डीलर मौजूद थे. [wpse_comments_template]
घाटशिला : विभिन्न मांगों को लेकर सीएम के नाम एसोसिएशन ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
















































































Leave a Comment