Search

घाटशिला: भवन हुआ जर्जर, झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर केन्दोपोषी प्राथमिक विद्यालय के बच्चे

Ghatshila (Rajesh Chowbey): प्रखंड के काड़ाडुबा पंचायत अंतर्गत केन्दोपोषी प्राथमिक विद्यालय के बच्चे झोपड़ी में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं. कारण है कि विद्यालय भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने केन्दोपोषी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. विद्यालय में एक मात्र शिक्षिका प्रधानाध्यापिका सुमित्रा मुर्मू पदस्थापित हैं. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक कुल 53 बच्चे अध्ययनरत हैं. इसे भी पढ़ें: तीस्ता">https://lagatar.in/supreme-court-grants-interim-bail-to-teesta-setalvad-says-high-court-to-pronounce-verdict-on-regular-bail/">तीस्ता

सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट ने  अंतरिम जमानत दी, कहा, रेगुलर बेल पर हाई कोर्ट फैसला सुनाये    

ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाई झोपड़ी

बारिश के दिनों में बहुत परेशानी होती है. बारिश होने पर बच्चे आस-पास के घरों में शरण लेते हैं. जर्जर भवन को देखते हुए ग्रामीणों ने श्रमदान कर झोपड़ी का निर्माण करा दिया है. जिला परिषद सदस्य ने प्रधानाध्यापिका की लगन और ग्रामीणों के हौसले की तारीफ की. जिला परिषद सदस्य ने कहा कि एक अतिरिक्त शिक्षक की आवश्यकता है. इसके लिये विभागीय पदाधिकारियों से मिलकर पहल किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि वह बहुत जल्द विद्यालय में नया भवन बनवाने का प्रयास करेंगी. इसे भी पढ़ें: चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-the-city-is-running-out-of-waste-3-5-crore-solid-waste-plants-are-lying-closed/">चाकुलिया:

नगर कचरे से बजबजा रहा,  बंद पड़ा है 3.5 करोड़ ठोस अपशिष्ट प्लांट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp